Raipur Gaanja Case: पंडरी में गांजा बेचते पकड़ाया युवक, पहले भी हो चुकी है इस तरह की वारदात

Raipur Gaanja Case
Raipur Gaanja Case, image via: Freepik

Raipur Gaanja Case: रायपुर में पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसका नाम है निजात अभियान। इसके तहत नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर समस्त थाना प्रभारियों को कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी अभियान के तहत 18 सितंबर को मोवा में गांजा बरामद किया गया है।

Raipur Gaanja Case: गांजा बिक्री करने वाले व्यक्ति की मिली सूचना

निजात अभियान के तहत समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम कार्यवाही कर रही है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है जो नारकोटिक्स एक्ट पर कार्यवाही करेगी। इस कार्यवाही के चलते पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने वाला है।

यह भी पढें: इन 3 कंपनियों का खुलने वाला है आईपीओ, जानिए पूरी जानकारी

मोवा ओव्हरब्रिज के नीचे से किया गया व्यक्ति गिरफ्तार

सूचना के अनुसार पुलिस को पता चला की वह व्यक्ति मोवा ओव्हरब्रिज के नीचे कांपा रायपुर के पास गांजा बेचने के लिए महाराष्ट्र के ग्राहक का इंतज़ार कर रहा था। तभी पुलिस ने वहाँ घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा तथा राजीद खान नामक दूसरा व्यक्ति फरार हो गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास से 3 भूरे रंग के पैकेट बरामद किये गए जिसमें करीब 3 किलो गांजा था। अब उस व्यक्ति पर विधिवत कार्यवाही की जा रही है।

और भी हो चुके हैं ऐसे केस

इससे पहले 13 सितंबर को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक सेल की टीम ने देवेन्द्र नगर से गांजा बरामद किया गया था। पुलिस को सूचना मिली थी की देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत सेक्टर 01 स्थित अस्पताल के पास कुछ व्यक्ति चारपहिया वाहन में गांजा रखकर काही जाने की फिराक में थे, जिसपर पुलिस ने वहाँ पहुँचकर  उस वहाँ मे सवार 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उनके द्वारा बताया गया की गांजा को बलांगीर उड़ीसा से लाया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 50 किलो 100 ग्राम गांजा तथा घटना में प्रयुक्त 3 मोबाईल फोन एवं 1 चारपहिया वाहन और पैसे जब्त किये और उनके ऊपर विधिवत कार्यवाही की।

यह भी पढें: यूट्यूबर ने घटाया 114 किलोग्राम वजन, स्वास्थ के प्रति किया जागरूक

indiahugenews.com

Scroll to Top