Rajendra Prasad Daughter: तेलगु फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार अभिनेता राजेंद्र प्रसाद के घर दुख की लहर है जिससे तेलगु फिल्म इंडस्ट्री में शोक मनाया जा रहा है। बात यह है की अपने शानदार कॉमेडी से हसाने वाले अभिनेता राजेंद्र प्रसाद आज खुद दुख और आसुँओं से भरे नजर आ रहे हैं क्योंकि उनकी बेटी गायत्री का निधन हो गया है। जिससे अभिनेता राजेंद्र को सभी उनके घर सान्त्वना देने पहुंचे हैं। उनकी बेटी के अचानक हुए निधन से काफी लोग सदमे में हैं। अभिनेता राजेंद्र प्रसाद के फैंस इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं और फैंस इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
Rajendra Prasad Daughter: अचानक दर्द होने के बाद ले जाया गया अस्पताल
अभिनेता राजेंद्र प्रसाद जाने माने अभिनेता हैं उन्होंने कई तेलुगु फिल्मों में काम किया है वह कल्कि 2898 AD में भी नजर आए थे। अभिनेता राजेंद्र प्रसाद की 38 वर्षीय बेटी गायत्री का 5 अक्टूबर को निधन हो गया है। इसका कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार की रात को बेटी गायत्री के सीने में अचानक दर्द होने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए और वहाँ उन्हे भर्ती करवाया गया। उनका इलाज हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में चल रहा था जिसमें की डॉक्टर और मेडिकल टीम की कई कोशिशों के बाद भी उन्हे बचाया ना जा सका और शनिवार की सुबह 12:40 बजे उनका निधन हो गया।
साई तेजस्विनी को छोड़ गई अकेले
तेलगु फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने गायत्री के निधन में शोक व्यक्त करने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट का सहारा लिया और कई ने उनके घर जाकर शोक व्यक्त किया। उनके परिवार वाले संवेदनाएं जाहिर कर रहे हैं और आज उनकी बेटी गायत्री का अंतिम संस्कार किया जाएगा। अभिनेता की बेटी गायत्री अपनी बेटी साई तेजस्विनी को अकेले छोड़कर चले गई, साई तेजस्विनी एक बाल कलाकार है।
यह भी पढें: बस में लगी भीषण आग, बस में छात्र और शिक्षक थे सवार, 23 लोग लापता
गायत्री के हैं दो बच्चे
अभिनेता राजेंद्र प्रसाद के दो बच्चे हैं उनमे से एक बेटा और एक बेटी थी। अभिनेता की बेटी गायत्री विवाहित थी और बेटी गायत्री की ऐसी अचानक मृत्यु से पूरा परिवार दुख में है। इससे ज्यादा दुखी उनके बच्चे हैं गायत्री के भी दो बच्चे है एक बेटा और एक बेटी। दोनों ही बच्चों का माँ का साया उठने से रो-रोकर हालत खराब है।
खुद गाकर सुनाते थे अपनी बेटी को गाना
अभिनेता राजेंद्र प्रसाद जब भी अपनी बेटी के बारें में बात करते थे बड़े भावुक हो जाया करते थे क्योंकि वह हमेशा कहते थे की अपनी बेटी में अपनी मां को देखते हैं। अभिनेता बताते है की ‘थल्ली तल्ली ना चिट्टी तल्ली’ जो गाना था यह उनकी बेटी को बहुत पसंद था वे इस गाने को खुद गाकर अपनी बेटी को सुनते थे। मिली जानकारी के अनुसार उनकी बेटी गायत्री ने पिता राजेंद्र प्रसाद की इच्छा के विरुद्ध जाकर विवाह किया था जिससे उनके पिता नाराज़ हो गए थे पर कुछ वर्षों के बाद सारी नाराजगी खत्म हो गई।
कई ऐक्टर ने जताया दुख
ऐक्टर नानी ने पोस्ट करते हुए लिखा की “राजेंद्र प्रसाद गारू और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना। यह दिल दहला देने वाला है।”अभिनेता की बेटी गायत्री के निधन में ऐक्टर जूनियर एनटीआर ने सोशल मीडिया एक्स में लिखा की “राजेंद्र प्रसाद की बेटी गायत्री, जो मुझे बहुत प्रिय थी, का निधन अत्यंत दुखद है। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले. राजेंद्र प्रसाद और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ।” इसके बाद फैंस ने भी इस पर खूब रिएक्शन दिए है।
इसके बाद एक्टर नवदीप ने गायत्री की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की और लिखा – राजेंद्र प्रसाद गारू, आपकी प्यारी बेटी गायत्री के निधन से बहुत दुखी हूं। इस अकल्पनीय कठिन समय में मैं आपको और आपके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
एक्टर पवन कल्याण ने राजेंद्र प्रसाद को सान्त्वना देते हुए कहा है की “श्री राजेंद्र प्रसाद के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। उनकी बेटी श्रीमती गायत्री की अचानक मौत से हैरान हूं और मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। उनके और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मैं कामना करता हूं कि भगवान श्री राजेंद्र प्रसाद को यह दुख सहने की शक्ति दे।”
विधायक कृष्ण राव भी पहुंचे उनके घर
अभिनेता राजेंद्र प्रसाद के घर इस दुख की घड़ी में संवेदनाए देने के लिए उनके घर विधायक कृष्ण राव पहुंचे। उनके बेटी गायत्री के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजली देने के लिये ऐक्टर चिरंजीवी,अल्लु अर्जुन,वेंकेटश,साई कुमार के साथ निर्देशक त्रिविक्रम भी पहुंचे थे। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा की “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है की वरिष्ठ अभिनेता राजेंद्र प्रसाद की बेटी गायत्री की इतने कम उम्र में असामयिक मृत्यु हो गई इस दुखद समय में मेरी परिवार के प्रति गहरी संवेदनाए है । मैं ईश्वर से गायत्री की आत्मा को शांति प्रदान करने की कमाना करता हूँ।”
यह भी पढें: दम्पति ने “इज़रायल निर्मित टाइम मशीन” द्वारा बुजुर्गों को जवान बनाने का झांसा देकर ठगे करोड़ों