Rajinikanth: सुपरस्टार रजनीकांत की तबीयत की खबर से फैंस चिंतित, पहले करवा चुके हैं यह ऑपरेशन

Rajinikanth
Rajinikanth, image via; @rajinikanth

Rajinikanth: Rajinikanth के प्रसंशकों के लिए एक बुरी खबर आई है क्योंकि भारत के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत का सोमवार की रात में अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया। सुपरस्टार एक्टर को गंभीर पेट दर्द होने के कारण उन्हे तुरंत ही उनके परिवार ने चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं और रजनीकांत की इस हालत के बारें में चेन्नई पुलिस ने जानकारी दी थी। उनकी पत्नी ने उनके स्वास्थ्य की खबर फैंस को दी।

खबर के बाद फैंस चिंतित और परेशान

73 वर्षीय Rajinikanth ने तमिल और हिन्दी जैसी कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। उन्होंने कई राष्ट्रीय और उत्कृष्ट पुरुस्कार प्राप्त किये हैं। रजनीकांत एक जाने-माने अभिनेता हैं उन्होंने भारत में ऐसी कई फिल्में दी हैं जो बहुत हिट हुई है। राजनीकांत के फैंस की बात की जाए तो बड़ी संख्या में उनके फ़ैस हैं जो उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। उनके सुपरस्टार की इस खबर के बाद फैंस चिंतित और परेशान हैं।

10 अक्टूबर को होगी 170वीं फिल्म रिलीज

सुपरस्टार Rajinikanth की हाल ही में मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं और उनकी चर्चित फिल्म ‘वेट्टैयन’ को लेकर हलचल है। यह फिल्म रिलीज होने के लिए 10 अक्टूबर को स्क्रीन पर तैयार है और यह फिल्म उनकी 170वीं फिल्म होगी। इसके साथ ही रजनीकांत आगामी फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग में व्यस्त थे। साउथ सुपरस्टार ने हाल-फिलहाल में कहा था की वे स्वास्थ्य को देखते हुए केवल फिल्मों में ध्यान दे सकते हैं और राजनीति में अभी वह आना नहीं चाहते हैं।

यह भी पढें: सर्वपितृ आमवस्या के दिन करें इन नियमों का पालन एवं बरतें यह सावधानी

पत्नी लता ने मीडिया को बताया

Rajinikanth की तबीयत को लेकर सूत्रों से पता चला है की मंगलवार को उनका दिल संबंधी ऑपरेशन कार्डियक कैथ लैब में  किया जाएगा। लेकिन इस बारें में अस्पताल या फिर उनके परिवार से कोई आधिकारिक सुचना सामने नहीं आई है। सुपरस्टार की पत्नी लता ने मीडिया से बातचीत में राजनीकांत की तबीयत के बारें में बताते हुए कहा की “सब ठीक है”। इस खबर के बाद सुपरस्टार के प्रसंशक ने राहत भरी साँसे ली।

पहले करवा चुके हैं किडनी ट्रांसप्लांट

दरअसल ऐक्टर Rajinikanth को अस्पताल में  30 सितंबर को भर्ती करवाया गया था जिसमें यह पता चला की उनके हार्ट की एक वाहिका में सूजन हुई थी। उनके इलाज के लिए गैर सर्जिकल, ट्रांसकैथेटर प्रक्रिया बताई गई थी। इससे पहले भी राजनीकांत ने सिंगापुर के अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था। उनके स्वास्थ की जानकारी देते हुए वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. साई सतीश ने कहा की इसमें एक स्टेंट लगाया गया है और सूजन को पूरी तरह से बंद कर दिया है।

डॉक्टरों की टीम की निगरानी में Rajinikanth

राजनीकांत की इस सर्जरी के बाद से ही सेहत में काफी सुधार आया है और उनकी यह सर्जरी सफल रही है। फैंस के ‘थलाइवा’ को एक एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रखा गया है। अभी उनकी स्थिर हालत को देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है की अभिनेता राजनीकांत को दो से तीन दिनों तक अस्पताल में रखा जाएगा फिर शायद उनकी हॉस्पिटल से छुट्टी हो सकती है। उनकी तबीयत में इस सुधार से यह भी कहा जा सकता है की उनके फैंस की दुआओं का असर है।

प्रधानमंत्री ने ली हालचाल की जानकारी

के. अन्नामलाई जो की बीजेपी लीडर हैं, उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- ‘हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने टेलीफोन पर, हमारे सुपरस्टार श्री रजनीकांत जी की सेहत को लेकर, श्रीमती लता रजनीकांत से बात की. माननीय प्रधानमन्त्री को सर्जरी के बाद श्री रजनीकांत के हालचाल की जानकारी दी गई और प्रधानमंत्री ने उन्हें जल्दी रिकवरी के लिए विश किया.’

यह भी पढें: क्यों है इस साल का यह आखिरी सूर्यग्रहण खास, जानें सूर्यग्रहण से संबंधित सारी जानकारी

Poranika Singh

Exit mobile version