Ramoji Rao: 8 जून को बाहुबली और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी मूवीज के सेट के लिए मशहूर पद्म विभूषण रामोजी का निधन

Ramoji Rao
Ramoji Rao

Ramoji Rao: 8 जून 2024 को शनिवार रामोजी फिल्म सिटी और इनाडु के संस्थापक Ramoji Rao का निधन हो गया। यह दुखद खबर साउथ इंडस्ट्री से आई है। आज सुबह तेलंगाना के हैदराबाद में उन्होंने सुबह करीब 3.45 बजे अंतिम सांस ली। रामोजी राव 87 वर्ष के थे। उनका निधन स्टार अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ है।

कौन है पद्म विभूषण Ramoji Rao?

रामोजी राव का पूरा नाम चेरूकुरी Ramoji Rao था। उनका जन्म 16 नवम्बर 1936 को आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले में पेडापारुपुडी गांव एक मध्यम वर्गीय कृषक परिवार में हुआ था। दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियों रामोजी फिल्म सिटी और रामोजी ग्रुप के चैयरमैन थे। साथ ही वें जाने-माने व्यवसायी और मीडिया के महारथी थें। उनकी रामोजी फिल्म सिटी बहुत विख्यात है। उन्हें शिक्षा, पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

कैंसर से सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ी थी

Ramoji Rao को हाई ब्लडप्रेशर और सांस फूलने की समस्या के चलते शुक्रवार को तबीयत खराब होने से घर से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन भर्ती होने के बाद इलाज के दौरान और तबीयत बिगड़ती गई। कुछ साल पहले उन्होंने कोलन कैंसर से सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ी थी। उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर भी रखा गया था। उनके निधन के खबर से फैंस और सेलेब्रिटिस में शोक की लहर है। 

PM मोदी ने भी श्रद्धांजलि देते हुए शोक व्यक्त किया

Ramoji Rao के निधन पर पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए शोक व्यक्त किया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा – “रामोजी राव गारू में भारत के विकास को लेकर जुनून था। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे बातचीत करने और उनके ज्ञान से लाभ उठाने के कई अवसर मिले। इस कठिन समय में उनके परिवार, मित्रों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति” वहीं रामोजी राव के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए चंद्रबाबू नायडू हैदराबाद जाएंगे।

तेलंगाना सरकार राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करेगी

Ramoji Rao के लिए तेलंगाना सरकार ने राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने का निर्णय किया है। नई दिल्ली में मौजूद मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है। मुख्य सचिव के माध्यम से रंगारेड्डी कलेक्टर और साइबराबाद कमिश्नर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के आयोजन की व्यवस्था की निगरानी करने का आदेश दिया है। 

Ramoji Rao की फिल्म सिटी में कई भाषा और कई हिट मूवीज बनी

Ramoji Rao ने 1996 में फिल्म सिटी को बसाया था। उन्होंने ऐसी फिल्म सिटी की कल्पना इसलिए की क्योंकि जिस तरह फिल्म निर्माण से जुड़ी मुश्किलें थी, उनको वो मिटाना चाहते थें। इस फिल्म सिटी में लगभग 2000 फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इनमें हिंदी, भोजपुरी, तेलगू, तमिल, कन्नड़, मल्यालम, बंगाली, उड़िया और अन्य भाषाओं की फिल्में बनी है। बाहुबली जैसी शानदार फिल्म के दोनों पार्ट की शूटिंग यहीं पर हुई। साथ ही पोपुलर मूवी कृष-3, जय हो, रोबोट, किस्मत कनेक्शन, सरकार राज, गोलमाल, हिम्मतवाला, चेन्नई एक्सप्रेस और दिलवाले आदि फिल्मों के भी शूटिंग हुई।

Poranika Singh

Exit mobile version