Raveena Tandon: फिल्मी दुनिया के लोगों का जीवन आम जिंदगियों से बिल्कुल ही अलग होता है, ऐसे में अभिनेता या अभिनेत्री तमाम कंट्रोवर्सी में फंसते है। उन्हें लेकर अक्सर कुछ न कुछ खबरें सामने आती है, ऐसे में अभी की खबरों में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो की Raveena Tandon से जुड़ा है तथा इस विडियो के आधार पर अभिनेत्री रवीना टंडन पर यह आरोप लगाया जा रहा की अभिनेत्री ने शनिवार देर रात्री मुंबई के बांद्रा उपनगर में तीन लोगों के साथ गाली-गलौज और एक बुजुर्ग महिला के साथ शराब के नशे में मारपीट की हैं।
आखिर क्या है Raveena Tandon के वायरल विडिओ में?
अभिनेत्री को स्थानीय लोगों द्वारा घेरकर उन पर हमला करने का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस विडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है की रवीना को धक्का मुक्की करते हुए तथा कैसे रवीना के साथ कुछ लोग बहस कर रहे है। वीडियो में Raveena Tandon बीच-बचाव करते दिख रही है तथा आरोप के अनुसार रवीना के ड्राइवर ने एक बुजुर्ग और उसकी फैमिली के साथ मारपीट की और पीछे किसी महिला की आवाज आती है कि उसकी नाक पर चोट लगी है, जिससे कुछ लोग रवीना के ड्राइवर को मारने की बात कर रहे हैं।
Raveena Tandon के केस मे पूरा मामला क्या है?
यह घटना मुंबई के बांद्रा में शनिवार 1 जून रात को घटित हुई है। मिली जानकारियों के अनुसार, रिजवी कॉलेज के पास कार्टर रोड पर तीन व्यक्तियों को रवीना के ड्राइवर ने लापरवाही से गाड़ी चलते हुए टक्कर मार दी जिसके बाद ड्राइवर Raveena Tandon को लेकर उनके घर के पास आते है तथा उनका ड्राइवर गाड़ी को रिवर्स ले रहा था तो इस दौरान उसकी कुछ लोगों से बहस हुई। इसके बाद वहां गरमा-गरमी ज्यादा बढ़ गई और झड़प हो गई जिसके कारण कई लोगों को चोटे आयी।
मेरी मां का पूरा सिर फट गया: पीड़ित
जिस पीड़ित व्यक्ति ने इस घटना की शिकायत की उनका नाम मोहम्मद बताया जा रहा है तथा उन्होंने बताया की ”मैं और मेरी फैमिली किसी काम से लौट रहे थे। रवीना टंडन के घर की तरफ से आ रहे थे। उसी समय Raveena Tandon जी के ड्राइवर ने मेरी मां के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। जब उससे कहा गया कि ये क्या कर रहे हो, तो वो गाड़ी से ऊतरकर नीचे आ गया। उसने मेरी भांजी को बहुत मारा, मेरी मां को भी बहुत मारा, फिर रवीना टंडन भी अपने घर से बाहर निकल आईं, उन्होंने भी मेरी मां को मारा, भांजी को मारा, वो शराब के नशे में थीं। मेरी मां का पूरा सिर फट गया।”
पुलिस ने शिकायत क्यों नहीं दर्ज की?
इस मामले में पीड़ित ने बताया की जब इस घटना की शिकायत तथा FIR करवाने हम पुलिस स्टेशन पहुंचे तो हमे 4 घंटे खार पुलिस स्टेशन में खड़े रखा गया, लेकिन हमारी शिकायत किसी ने नहीं सुनी तथा कोई हमारा केस नहीं लिख रहा था, उल्टा बोल रहे हैं कि समझौता कर लो। जिस पर पुलिस ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की यह जो भी आरोप है, वे सभी बेबुनियाद है तथा दोनों ही पक्ष द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। पुलिस ने अपनी जांच में दावों को गलत बताया है। मामले को लेकर दोनों ही पक्ष पुलिस स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई।
वायरल विडियो में किस बारे में आवजे सुनाई दे रही है?
विडियो में काफी लोगों की आवाज सुनाई दे रही है, जिसमें एक ने कहा की ”आपका ड्राइवर चोटिल लोगों को छोड़कर भाग क्यों आया? उसने सबको चोटिल किया है। मेरी नाक से भी खून निकल रहा है। ड्राइवर को आप हम लोगों के सामने लाइए।” जिस पर Raveena Tandon प्रतिक्रिया देते हुए कह रही है ”मैं जानती हूं उस महिला का खून बह रहा है, मगर मेरे ड्राइवर को कुछ ना करें।” आगे विडियो में पीड़ित और स्थानीय लोग रवीना को घेरकर पुलिस को बुलाने की बात कर रहे हैं।
वायरल विडियो में आगे और क्या कहा गया?
वीडियो में रवीना बार-बार कह रही हैं ”प्लीज प्लीज ऐसा मत करो यह सही नहीं है।” पीड़ितों में से एक को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “तुम्हें आज रात जेल में गुजारनी पड़ेगी। मेरी नाक से खून बह रहा है। “यह सब के साथ-साथ रवीना ने लोगों से वीडियो रिकॉर्ड न करने का अनुरोध किया और जब स्थानीय लोगों ने उन पर हमला किया तो उन्हें वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है, “धक्का मत दो। कृपया मुझे मत मारो।”
वायरल विडियो पर Raveena Tandon के फैंस की प्रतिक्रिया
फिलहाल इस मामले के बारे में कुछ स्पष्ट रिपोर्ट नहीं आयी है तथा अभी यह नहीं कहा जा सकता है की कौन झूट बोल रहा है कौन सच? विडियो के वायरल होते ही रवीना के फैंस ने विडियो की प्रतिक्रिया देते हुए कहा की “ऐसा लग रहा है, जैसे रवीना पर ये लोग अटैक कर रहे हैं। Raveena Tandon प्लीज, प्लीज बोल रही हैं, जबकि ये लोग मारो, मारो कर रहे हैं। ‘एक अन्य ने लिखा, ‘मां और भांजी का सिर तो दिखाओ, जिनका सिर फटने की बात कही हैं।’