Ravi Teja New Movie: Ravi Teja का फैन्स को तोहफा, ये होगी उनकी 75वीं फिल्म

Ravi Teja New Movie

Ravi Teja New Movie: फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले साउथ सुपरस्टार रवि तेजा तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने नाम हैं. रवि इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘मिस्टर’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ हरीश शंकर के निर्देशन में बन रही है। इस बीच हाल ही में उनकी नई फिल्म का ऐलान हुआ है, जिसके बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है., इसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं क्यूंकि, ये फिल्म रवि तेजा की 75वीं फिल्म होगी।

Ravi Teja ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी New Movie का ऐलान किया

Ravi Teja New Movie पोस्टर शेयर

उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर कर फिल्म के नाम का भी खुलासा किया है. रवि तेजा ने उगादी त्योहार के खास मौके पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिस पर ‘RT 75’ लिखा नजर आ रहा है फिल्म के ऐलान के साथ ही एक्टर ने इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. इस फिल्म का निर्देशन समाजवर्गमन के लेखक भानु भोगवरपु करेंगे। एक्टर ने बताया है कि उनकी फिल्म अगले साल यानी 2025 में संक्रांति के खास मौके पर रिलीज होगी.

हरीश शंकर के साथ दो फिल्में

आपको बता दें कि रवि तेजा ‘आरटी 75’ के अलावा ‘मिस्टर बच्चन’ में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन हरीश शंकर ने किया है. इस फिल्म से पहले भी रवि तेजा ने हरीश शंकर के साथ दो फिल्में ‘शॉक’ और ‘मीरापाके’ की थीं। इस फिल्म में रवि तेजा के अलावा भाग्यश्री बोरसे मुख्य अभिनेत्री के तौर पर नजर आएंगी. यह एक तेलुगु फिल्म है जिससे भाग्यश्री बोरसे अपना तेलुगु डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

indiahugenews.com

Exit mobile version