Realme Narzo 70 Turbo 5G: Realme अपना नया स्मार्टफोन सितंबर के महीने में लॉन्च करने वाला है। यह देखना रोचक होगा क्योंकी इसी दिन एप्पल कई सारे प्रोडक्ट पेश करेगा। साथ ही Realme के नए स्मार्टफोन की टक्कर Samsung, Vivo, Oppo और Xiaomi से है। चाइना मेकर Realme का यह कौन सा स्मार्टफोन है और इसके क्या फीचर है जानते है। इस मोबाईल में डाइमेंसिटी डी7300 एनर्जी चिपसेट लगा है जो इसकी क्षमताएं बढ़ाता है।
कब हो रहा है लॉन्च?
Realme के इस नए स्मार्टफोन का नाम Realme Narzo 70 Turbo 5G है जो भारत में 9 सितंबर 2024 में दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। इस कंपनी द्वारा यह दावा है की उसने अब तक की सबसे पतली डिवाइस बनाई है। यह डिवाइस मोट-स्पोर्ट्स से इंस्पायर्ड है। इसके अट्रैक्टिव लुक के लिए बैकपैनल में ब्लैक और येलो कलर का कॉम्बिनेशन है। साथ ही इस स्मार्टफोन का कलर ऑप्शन पर्पल और ग्रीन में मिलेगा।
यह भी पढें: Jayasurya पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप, किसने लगाया यह आरोप?
कितना है बेंचमार्क स्कोर?
Realme कंपनी ने पहले ही Narzo 70 Pro और Narzo 70 5G लॉन्च कर चुकी है और इस Realme Narzo 70 Turbo 5G की ऑफिशियल लॉन्चिंग होने की जानकारी सोशल मीडिया एक्स में दी गई हैं। इसका कन्फर्मेशन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर भी है। इसे स्मार्टफोन का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 7,50,000 है।
Realme Narzo 70 Turbo 5G के फीचर्स
इसके फीचर्स के बात की जाये तो यह रियलमी स्मार्टफोन का वजन केवल 185 ग्राम है और इसका डिस्प्ले 6.3 इंच का होगा जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है । अल्ट्रा थिक स्मार्टफोन की थिकनेस 7.6mm है। जो अपको एक अलग ही एक्सपीरिएंस देगा साथ ही यह फोन बैक ट्रिपल कैमरा सेटअप में काफी स्टाइलिश होगा क्योंकि इसके कैमरा का डिजाइन यूनीक है।
यह भी पढें: साइबर अपराधियों से हो जाइए सावधान!, गृह मंत्रालय ने अड्वाइज़री जारी कर आम जनता को दी चेतावनी
कैमरा
Realme Narzo 70 Turbo 5G के कैमरे के बारें में कहा जाए तो फ्रंट में फेसिंग कैमरा सेंसर दिया जाएगा और यह प्राइमरी कैमरा 50MP का मेन कैमरा होगा। इसके साथ यह कैमरा EIS फीचर को सपोर्ट करेगा। इन सब के बावजूद एक अन्य 8MP कैमरा सेंसर और सेल्फी, वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा सेंसर पेश कर रहा है।
स्टोरेज वेरिएंट्स
रियलमी कंपनी ने इस नए Realme Narzo Turbo 5G स्मार्टफोन में चार स्टोरेज वेरिएंट्स दिए है जो 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB है। इन सबके अलावा इस फोन में पाएंगे की इसमे MediaTek Dimensity 7300 Energy का पावरफुल चिपसेट लगा हुआ है।
यह भी पढें: OnePlus ने लॉन्च की स्टाइलिश Buds और Watch, जानें इसके और भी फीचर्स के बारे में