RRB Recruitment 2024: 30 जुलाई, मंगलवार को रेलवे रीक्रूट्मन्ट बोर्ड (RRB) ने भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसमें इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुल 7951 पदों पर भर्ती की जाएगी। RRB Recruitment 2024 की आवेदन प्रक्रिया के शुरू होने से तात्पर्य यह है की जो भी अभ्यर्थी इंजीनियरिंग डिग्री/ डिप्लोमा धारक हैं और रेलवे में सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है।
RRB Recruitment 2024 के आवेदन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी :-
- RRB से भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई 2024 से प्रारंभ हो रही है व इस प्रक्रिया का आवेदन विंडो 29 अगस्त, 2024 रात 11.59 बजे तक खुली रहेगी।
- आवेदन पत्र में सुधार और भुगतान के लिए विंडो 30 अगस्त 2024 से 8 सितंबर, 2024 तक खुली रहेगी।
- भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए सभी आधिकारिक वेबसाइट- indianrailways.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढें: आप भी हो जाइए डिजिटल ठगों से सावधान! महिला डॉक्टर पर अश्लील वीडियो बाटने का आरोप लगा ठगे 59 लाख
आवेदक की पात्रता :-
- RRB Recruitment 2024 के लिए आवेदक की आयु कम-से-कम 18 वर्ष और ज्यादा-से-ज्यादा 36 वर्ष होनी चाहिए परंतु कोविड महामारी के चलते अधिकतम आयु सीमा 33 से बढ़ाकर 36 की गई है।
- SC व ST वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और OBC को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
- ध्यान देने वाली बात यह है की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार होगी।
- इस भर्ती के लिए आवेदक के पास मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे विभिन्न विषयों में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
- अधिकांश पदों के लिए इंजीनियरिंग डिप्लोमा / डिग्री या BSC की योग्यता होनी चाहिए।
- जूनियर इंजीनियर IT पदों के लिए BCA व PGDCA व डोएक बी लेवल तीन वर्षीय कोर्स वाले भी पात्र हैं।
परीक्षा की प्रक्रिया:-
- RRB Recruitment 2024 में उम्मीदवारों का चयन दो-चरणीय कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से किया जाएगा।
- जो उम्मीदवार इन दोंनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण होंगे, उन चयनित उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन (DV) और चिकित्सा परीक्षण (MI) किया जाएगा।
- CBT 1 परीक्षा की अवधि 90 मिनट और CBT 2 परीक्षा की अवधि 120 मिनट होगी।
- CBT 1 परीक्षा में प्रश्नों की संख्या 100 होगी वहीं CBT 2 की परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे।
- दोनों CBT परीक्षाओ में गलत उत्तरों के लिए एक तिहाई अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
CBT 1 और CBT 2 में विषयों के अनुसार प्रश्नों की संख्या:-
नोट: उपरोक्त तालिका में दिया गया अनुभागवार वितरण केवल सांकेतिक हैं और वास्तविक प्रश्नपत्रों में कुछ भिन्नताए हो सकती हैं।
यह भी पढें: Realme 13 pro+ 5G : AI के धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Realme
Railway Recruitment Board में कितनी है वैकेंसी?
- आधिकारिक अधिसूचना से मिली डिटेल के अनुसार इस रिक्रूटमेंट से कुल 7951 पदों को भरा जाएगा।
- रिक्त पदों में विभिन्न रेलवेभर्ती बोर्डों के लिए जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटियरल सुपरटेंडेंट एंडएं केमिकल व मैटालर्जिकल असिस्टेंट की 7934 वैकेंसी शामिल हैं जिनमें इस पदों के लिए प्रारंम्भिक वेतन 35,400 निर्धारित किया गया है।
- 7951 पदों में 17 पद रासायनिक पर्यवेक्षक, अनुसंधान, धातुकर्म पर्यवेक्षक और अनुसंधान के लिए हैं तथा इन पदों के लिए प्रारंम्भिक वेतन 44,900 निर्धारित किया गया है।
आवेदन शुल्क कितना होगा?
- RRB Recruitment 2024 में सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है, जिसमें से उन्हें बैंक शुल्क काटकर 400 रुपये आवेदकों को परीक्षा में शामिल होने पर लौटा दिया जाएगा।
- SC/ST, महिला और शारीरिक रूप से अशक्त के अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है तथा इन आवेदकों को परीक्षा में शामिल होने पर शुल्क की पूरी राशि वापस कर दी जाएगी।
- ऑनलाइन शुल्क भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या UPI के माध्यम से किया जा सकता है। सभी लागू सेवा शुल्क उम्मीदवार द्वारा वहन किए जाएंगे।
कैसे करे आवेदन?
- भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in के माध्यम से आवेदन करना होगा।
- सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in को ओपन करना होगा।
- ओपन करने के बाद RRB JE Apply पर क्लिक करना होगा।
- Apply पर क्लिक करने के पश्चात आवेदक को नया पंजीकरण लिंक” पर क्लिक करना होगा।
- नए पंजीकरण का पेज ओपन होते ही आवेदक को अपना नाम, फोन नंबर, पता और ईमेल आईडी दर्ज करना होगा।
- इन सभी के पश्चात आवेदक को अपना लॉगिन क्रेडेंशियल आपके द्वारा प्रदान की गई ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के माध्यम से प्राप्त होगा।
- पंजीयन होने के बाद आवेदक अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित अपने पास रख लेवें।
यह भी पढें: 22 जुलाई सोमवार से शुरू हुआ सावन, क्या है इसका महत्त्व? क्या होगी पूजन विधि? और ना करें ये गलतियाँ