Saudi King Salman: बिगड़ी 88 साल के सऊदी किंग की तबीयत

Saudi King Salman
Saudi King Salman

Saudi King Salman: सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद जिन्हे Saudi King Salman के नाम से जाना जाता है, उनकी अचानक से तबीयत खराब होने के कारण उनका एंटीबायोटिक्स ट्रीटमेंट चल रहा है। 88 वर्षीय किंग सलमान के फेफड़ों में इन्फेक्शन पाया गया है, जिसके कारण अभी उनकी तबीयत ज्यादा ही बिगड़ी हुई है। सऊदी मीडिया ने सोमवार 20 मई को सुबह यह सूचना दी है की उनके किंग सलमान की तबीयत कुछ ज्यादा ही खराब हो गई हैं।

किंग के स्वास्थ्य पर ताजा अपडेट जारी

बताया जा रहा है की एक महीने से भी कम समय में यह दूसरी बार है, जब सलमान की अचानक तबीयत बिगड़ी है। इस घटना से पहले भी किंग सलमान को तेज बुखार और जोड़ों में दर्द की अक्सर तकलीफ रहती थी, जिसके लिए उन्होंने जेद्दा के अल-सलाम पैलेस में अपना मेडिकल टेस्ट व ट्रीटमेंट करवाया था। लेकिन रॉयल कोर्ट ने रविवार को किंग के स्वास्थ्य पर ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया की उनकी तबीयत अभी कुछ ठीक नहीं हैं।

रिपोर्ट में बताया गया कि…

सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि Saudi King Salman ने लाल सागर के बंदरगाह शहर जेद्दा में अल सलाम पैलेस में रॉयल क्लीनिक में मेडिकल चेकअप कराया था, वहाँ की रिपोर्ट में बताया गया कि जांच में उन्हें फेफड़ों का संक्रमण हुआ है, जिसकी वजह से उनकी तबीयत खराब हुई है। रॉयल क्लीनिक की जांच टीम ने बताया की जब तक यह संक्रमण दूर नहीं हो जाता, तब तक एंटीबायोटिक दवाओं से उपचार किया जाएगा, जिससे यह संक्रमण जल्दी ही ठीक हो जाएगा।

जनता Saudi King Salman के स्वास्थ्य के लिए चिंतित

सूत्रों के अनुसार, किंग सलमान ने दशकों तक रियाद के गवर्नर और रक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया है जिसके कारण उनका एक अच्छा पद है जनता के लिए इसलिए सऊदी की जनता उनके स्वास्थ्य के लिए चिंतित है। बताया जा रहा है की किंग के तबीयत खराब होने से पहले वे मई 2022 में अस्पताल में भर्ती हुए थे ,जब वे कोलोनोस्कोपी के लिए गए थे। वहाँ उन्होंने अपना नियमित रूप से जांच करवाया था व स्पेशलिस्ट अस्पताल में उन्हे भर्ती कराया गया था।

एंटीबायोटिक्स ट्रीटमेंट करने का विचार

सलमान ने इससे पहले वर्ष 2020 में भी एक सर्जरी कराई थी जो की अपने पित्ताशय को हटाने के लिए थी। जिसके बाद Saudi King Salman बिल्कुल ठीक थे व अभी उनकी फेफड़ों में संक्रमण होने के कारण उनका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों ने सूजन दूर होने तक एंटीबायोटिक्स ट्रीटमेंट करने का विचार किया है। ट्रीटमेंट टीम ने बताया है की किंग सलमान का फेफड़ा कुछ हद तक संक्रमण के कारण खराब हो चुका जिसके बाद उनकी जल्द से जल्द एंटीबायोटिक्स ट्रीटमेंट करने का विचार किया हैं।

राजनीतिक करिअर

बताया जा रहा है की किंग ने वर्ष 2015 से सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस की गद्दी को संभाली थी। सलमान ने पहली बार राजनीति में 1963 से 2011 तक 48 साल तक रियाद के डिप्टी गवर्नर और बाद में रियाद के गवर्नर के रूप मे अपना कदम रखा था। जिसके बाद 18 जून 2012 से 23 जनवरी 2015 तक सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस रहे व उसके बाद उन्हें रक्षा मंत्री के पद पर भी नियुक्त किया गया था।  वर्ष 2015 से 2022 तक Saudi King Salman अरब के प्रधानमंत्री रहे थे।

मोहम्मद बिन सलमान को बनाया क्राउन प्रिंस

किंग ने जब वर्ष 2015 में क्राउन प्रिंस की गद्दी को सभाल था जिसके बाद उन्होंने वर्ष 2017 में अपने बेटे 38 वर्षीय मोहम्मद बिन सलमान को क्राउन प्रिंस बनाया  था और वे शासक के रूप में कार्य करते हैं। दुनिया का सबसे बड़ा कच्चा तेल निर्यातक सऊदी अरब वर्षों से किंग सलमान के स्वास्थ्य पर अटकलों को शांत करने की कोशिश कर रहा है।

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top