Sensex Today: कल के हिसाब से आज का सेंसेक्स बेहाल हो गया है। कल के सेंसेक्स में एक्सिट पोल को देखा जाये तो सेंसेक्स में बढ़ोतरी हुई थी लेकिन Sensex Today अर्थात 4 जून को लोकसभा के नतीजे को देख कर सेंसेक्स में भारी गिरावट देखने को मिली । वोटों की गिनती के बीच शेयर मार्केट में मचे इस हाहाकार से सेंसेक्स में करीब सुबह 11 बजे तक 3100 अंको की घटत तथा निफ्टी को 500 पॉइंट का झटका लगा है।
शेयर बाजार के निवेशकों को लगा झटका
भारतीय शेयर मार्केट में निवेशकों की भावनाएं हताहत हुई है जिसका स्पष्ट कारण INDIA और NDA गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है। सुबह से ही शेयर बाजार के निफ्टी 838.41 (-3.60%) अंक घटकर 22,425.50 पर पहुंच गया साथ ही Sensex Today शुरुआती कारोबार में 2,784.50 (-3.64%) अंक टूट गया और 74,271.89 पर कारोबार करता दिख रहा है जिससे शेयर बाजार के निवेशकों को काफी झटका लगा है तथा उन्हे काफी नुकसान हुआ हैं।
कौन कौन सी कंपनी हुई प्रभावित
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती जारी है जिसमें NDA और INDIA गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर के बीच शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स तेजी से नीचे फिसल रहे है। Sensex Today से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाली कंपनी में Axis बैंक, L and T, HDFC बैंक, अलट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो, NTPC, भारती एयरेटल, मारूति सुज़ूकी शामिल है। कल सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 600 अंकों की तेजी के साथ ओपन हुआ था और कुछ ही देर के व्यवसाय में 23,338.70 का रिकॉर्ड छु लिया था।
Sensex Today: घटा मार्केट कैप
बाजार में तेजी के चलते निवेशको ने कल करीब 12 लाख करोड़ रुपये की कमाई की थी तथा मार्केट क्लोज होने पर निफ्टी 733.20 अंक या 3.25 फीसदी की तेजी लेते हुए 23,263.90 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं Sensex Today BSE (Bombay Stock Exchange) पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 10.32 लाख करोड़ रुपये घट गया है अर्थात निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 10.32 लाख करोड़ रुपये घट गई है।
निफ्टी 300 अंक से ज्यादा नीचे गिरा
बात की जाए तो बाजार द्वारा 3 वर्षों में सबसे अच्छा ट्रेडिंग सत्र देखने के एक दिन बाद इक्विटी सूचकांकों ने मंगलवार के कारोबारी सत्र को नकारात्मक क्षेत्र में खोला। बैंकों पर भारी दबाव पर बैंक निफ्टी 300 अंक से ज्यादा नीचे गिरते हुए नज़र आ रहे है। इन चुनावी माहौल तथा उनके नतीजों के कारण इन सेंसेक्स में 3 तथा 4 जून को बढ़ोतरी और गिरावट देखने को मिली है जिसमें कई कंपनियों तथा निवेशकों को फायदा और नुकसान देखने को मिल रहा हैं।
किन किन शेयरों में दिखी गिरावट
एक दिन पहले अर्थात 3 जून को सेंसेक्स 76,468.78 और निफ्टी 23,263.90 पर बंद हुआ था वहीं Sensex Today पर इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो निफ्टी 50 (Nifty 50) फिलहाल 513.10 प्वाइंट्स यानी 2.21% की गिरावट के साथ 22,750.80 और बीएसई सेंसेक्स(BSE Sensex) 1614.75 प्वाइंट्स यानी 2.11 फीसदी की गिरावट के साथ 74,854.03 पर है साथ ही पावर ग्रिड के शेयरों में 6 फीसदी से ज्यादा गिरावट हुई है। NTPC और SBI के शेयर्स भी 5 प्रतिशत टूटे हैं। ऑइल एंड पीएसयू शेयर्स में भी 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई हैं।
कितने प्रतिशत की गिरावट
गिरावट के शिकार हुए कंपनी में लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व और रिलायंस इंडस्ट्रीज 5 फीसदी तक, अडानी पोर्ट्स का शेयर 8.91 प्रतिशत गिरकर 1,443.80 रुपये तक, एनटीपीसी 6.16 प्रतिशत, एसबीआई 5.94 प्रतिशत तक, अडानी पोर्ट्स का शेयर 8.91 फीसदी टूटकर 797 रुपये तक, पावर ग्रिड 5.85 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ दर्ज हुए है तथा अडानी समूह के शेयरों में अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 9.62 प्रतिशत टूटकर 3,295.10 रुपये पर आ गया व अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस 10-11 फीसदी गिर गए जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है की इस तरह सेंसेक्स में गिरावट से सबसे ज्यादा प्रभाव अडानी ग्रुप्स एण्ड कंपनी को ही हो रहा हैं।