Web Series Heeramandi: भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ ने किया ऑडियंस को आकर्षित

Web Series Heeramandi

Web Series Heeramandi: संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ ने नेटफ्लिक्स पर तहलका मचा दिया है जिसे पूरी दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है। सीरीज की कहानी ने तवायफ़ों की ओर जिस प्रकार से ध्यान दिया है उससे ऑडियंस काफी आकर्षित हो रही है, लेकिन इस सीरीज को देखकर अक्षय कुमार का रिएक्शन कुछ इस प्रकार था।

तवायफ़ों को इज्ज़त, प्यार और सहानुभूति दिलाने की कोशिश…

संजय लीला की हमेशा से तवायफ़ों की ओर झुकाव को फैंस ने महसूस किया है, क्योंकि भंसाली भी खुद मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा से सटे चॉल में पले-बड़े है जिसकी वजह से उन्होंने वहाँ की बदनसीब जिंदगियों को करीब से देखा है। हीरामंडी के जरिए भंसाली ने सामाजिक धारा से अलग जीने वाली तवायफ़ों को इज्ज़त, प्यार और सहानुभूति दिलाने की कोशिश की है।

खूबसूरती से पर्दो पर दर्शाते है भंसाली

भंसाली अपनी फिल्मों के ज़रिये बताना चाहते है की वहाँ की जिंदगिया अधूरे प्यार, दर्द, जिंदगी की जद्दोजहद, उनका दुख, उनकी मजबूरियां जैसे एहसासों को वे बड़ी खूबसूरती से पर्दो पर दर्शाते है। उनकी ‘गंगुबाई कठियावाड़ी’,’देवदास’,और ‘सवारिया’ जैसी फिल्मों को देख कर पता लगाया जा सकता है की वे उन लोगों के प्रति क्या महसूस करते हैं।

 

अक्षय ने किया पोस्ट

अभिनेता अक्षय कुमार ने भी भंसाली की सीरीज की बात की जिसमें अक्षय ने बताया की उन्हे यह सीरीज कैसी लगी। दरअसल अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी थ्री’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन अपनी इस शूटिंग के बीच उन्होंने थोड़ा टाइम निकाल कर इस सीरीज को देखा है। अक्षय ने इस सीरीज का पोस्टर अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर भी पोस्ट किया है।

Web Series Heeramandi

बहुत ही शानदार शो है Web Series Heeramandi: अक्षय कुमार

अक्षय ने सीरीज की तारीफ करते हुए अपने पोस्ट मे लिखा है की, “मैंने हीरामंडी देखी, बहुत ही शानदार शो है। हिन्दी सिनेमा के मौजूदा शोमैन संजय लीला भंसाली की यह पहली वेब सीरीज बहुत ही अच्छी है। अक्षय ने इस पोस्ट में सोनाक्षी सिन्हा और भंसाली प्रोडक्शन दोनों को टैग करते हुए उनकी तारीफ की है, जिसमें अक्षय ने सोनाक्षी को कहा की वे बहुत अच्छी अभिनेत्री है।”

सीरीज की कास्टिंग

सीरीज की कहानी कुछ इस प्रकार से बनाई गई है की आजादी की लड़ाई में तवायफ़ों के भुला दिए गए योगदान की है, जिसमें इश्क़, बदले और बग़ावत का मसाला डाला गया है। बात की जाये कास्टिंग की तो इस सीरीज मे ‘हीरामंडी’ की हुज़ूर मल्लिका जान (मनीषा कोइराला), मल्लिका की बड़ी बेटी बिब्बो जान (अदिति राव हैदरी) जो की हीरामंडी की शान है, छोटी बेटी आलमज़ेब (शरमिन सहगल) है, मल्लिका की मरहूम बहन रेहाना की बेटी फरीदन (सोनाक्षी सिन्हा), मल्लिका की छोटी बहन वहीदा (संजीदा शेख), लज्जो (ऋचा चड्ढा) बनी है। वही छोटी बेटी आलमज़ेब (शरमिन सहगल) को एक नवाबज़ादे ताज़दार बलोच (ताहा शाह) से इश्क़ है।

 

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top