Sheikh Hasina: बांग्लादेश में हुआ तख्तापलट, Sheikh Hasina के बेटे ने किया ये अनुरोध

Sheikh Hasina
Sheikh Hasina, image via: ANI

Sheikh Hasina: बांग्लादेश में हर दिन हिंसा की खबरें सुनने को मिल रही हैं। इस देश में लगातार हालात बदल रहे है और प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर कर हंगामा कर रहे है। प्रदर्शनकारियों की सबसे बड़ी मांग थी की Sheikh Hasina का इस्तीफा लें, प्रदर्शनकारियों ने कई रास्तों को जाम कर दिया। इसी बीच यह खबर आयी की बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना देश को उसी हाल पर छोड़ कर चली गई है।

बांग्लादेश के छात्रों ने किस बात का विरोध किया?

बांग्लादेश के छात्रों ने पिछले महीने ही शांतिपूर्ण मांग शुरू किया था, यह मांग यह थी की सिविल सेवा नौकरियों में कोटा खत्म कर देना चाहिए। लेकिन ऐसा ना होने पर हिंसा भड़क गई जल्द ही छात्रों ने आक्रामक विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें उन पर कार्यवाही के दौरान लगभग 300 लोग मारे गए। छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए राजधानी ढाका में उपस्थित हो गए। छात्रों के निशाने पर सरकार के मंत्री है। इस विरोध के चलते बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को कर्फ्यू और इंटरनेट ब्लैकआउट के कारण 10 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।

यह भी पढें:- टीवी देखने और मोबाइल चलाने से मना करना पड़ा भारी, बच्चों ने किया माता-पिता पर केस

सेना के प्रमुख अधिकारी ने अंतरिम सरकार गठन की सूचना दी

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री Sheikh Hasina कुल 15 साल बतौर प्रधानमंत्री देश पर शासन किया। देश में बढ़ते हिंसा को देख उन्होंने इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़कर चले गई है। यह इस्तीफा उस वक्त दिया गया जब देश में छात्रों का प्रदर्शन और जमात में बैन लगाने के तीन दिन के भीतर हुआ। अब देश की कमान बांग्लादेशी सेना के हाथ में चली गयी है। सेना के प्रमुख अधिकारी वकर-उज़-ज़मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात की जानकारी दी की देश में अंतरिम सरकार का गठन होगा। देश में इंटरनेट को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने ढाका में बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास में दाखिल हो गए।

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल वहां पहले से मौजूद

Sheikh Hasina के देश छोड़ते ही ढाका एयरपोर्ट बंद कर दिया गया। शेख हसीना के पद त्यागने के बाद बांग्‍लादेश के गृहमंत्री असादुज्‍जमान के घर को प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी थी। शेख हसीना को सुरक्षित निकाल लिया गया और सूत्रों के अनुसार शेख हसीना भारत में आने की संभावना थी और ऐसा होते हुए वह सीधे प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत आई। वह सैन्य विमान से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी। उन्होंने भारत से मदद मांगी है। जब वें आई तो भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल वहां पहले से मौजूद थे। लेकिन अब वह किसी और देश जाने की तैयारी कर रही है।

Sheikh Hasina के बेटे ने किया अनुरोध

Sheikh Hasina के बेटे साजिब वाजेद जॉय ने अमेरिका के सुरक्षा बलों से सरकार से जुड़े लोगों के अलावा सभी उपद्रवियों को रोकने का अनुरोध किया है और फेसबुक पर पोस्ट किया – “आपका कर्तव्य हमारे लोगों और हमारे देश को सुरक्षित रखना और संविधान को बनाए रखना है।” साजिब पीएम हसीना के लिए सूचना और संचार प्रौद्योगिकी सलाहकार के रूप में काम करते है।

यह भी पढें:- नर्सरी पढ़ने वाले बच्चे ने मारी तीसरी पढ़ने वाले बच्चे को गोली, बच्चे को लेकर फरार हुआ पिता

Poranika Singh

Exit mobile version