Singham Again Trailer Review: सिंघम मूवी का अगला सीक्वल “सिंघम अगेन” का ट्रेलर 7 अक्टूबर को लॉन्च हो चुका है जिसे देख के प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं है और वे बस अब 1 नवबर का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि रोहित सेट्टी द्वारा निर्मित यह फिल्म 1 नवंबर को दिवाली के पावन अवसर पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म के ट्रेलर की एक खास बात और बता दें की इस फिल्म ने एक इतिहास भी रचा है तो आइए इस फिल्म के कास्ट, रिव्यू और इसके सक्सेस के बारे में जानते हैं।
2011 को आया था “सिंघम” का फर्स्ट पार्ट
रोहित सेट्टी द्वारा निर्मित 22 जुलाई 2011 को पहली बार आई “सिंघम” को लोगों ने खूब प्यार दिया था जिसके बाद मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट “सिंघम रिटर्न्स” को 15 अगस्त 2014 में सभी के सामने पेश किया जिसे भी लोगों ने काफी हद तक पसंद किया और लोगों की नज़रों में पुलिस का अर्थ एक शेर के रूप में आ गया था। ये ऐसी फिल्में थी जिसके दोनों ही प्रोजेक्ट बॉक्स ऑफिस पर हिट रहे थे और इनके रिलीज़ होने के कुछ सालों तक भी लोगों ने इस फिल्म की चर्चा बंद नहीं की और यह फिल्म ब्लॉक बस्टर फिल्मों में से एक बन गई।
फिल्म के ट्रेलर ने रचा इतिहास
इस फिल्म के ट्रेलर का यह इतिहास बन चुका है की वो 4 मिनट 58 सेकेंड का है जो की आज-तक किसी भी फिल्म का नहीं रहा। देख जाए तो ज्यादा से ज्यादा कुछ फिल्मों के ट्रेलर 4 मिनट तक ही रह है उससे अधिक किसी भी फिल्म का ट्रेलर अभी तक लॉन्च नहीं हुआ था लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर ने अब अपना अलग ही इतिहास बना लिया है। रोहित सेट्टी ने इस फिल्म को पूरे रामायण के आदर्शों से जोड़ा है जो दर्शकों के लिये एक अलग सा ही थीम होने वाला जिसमे दर्शकों को रामायण के आदर्शों के साथ जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।
किस फिल्म के साथ है मुकाबला?
‘सिंघम’ रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फ्रेंचाइजी है, जो पुलिस ऑफिसर की कहानी पर आधारित है। इसका 2011 में सबसे पहले सिंघम आई थी, जिसके बाद 2014 में सिंघम अगेन, 2018 में सिंबा, 2021 में सूर्यवंशी और अब 2024 की दीवाली पर सिंघम अगेन आने वाली है। वहीं बॉक्स ऑफिस इस फिल्म का मुकाबला कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 से होने वाला है। इन दोनों फिल्मों के लिये दर्शकों के बीच एक अलग तरह का क्रेज बना हुआ है लेकिन दर्शक किस फिल्म को अपना भरपूर प्यार देते हैं वो तो इन फिल्मों के रिलीज़ होने पर ही पता चलेगा।
यह भी पढें: इस बार 2 मंजूलिका का सामना करेंगे कार्तिक आर्यन, अनएक्सपेक्टेड दृश्यों ने बढ़ाया फैंस का उत्साह
किस फिल्म की रीमेक है सिंघम अगेन?
बता दें की यह सिंघम अगेन, ‘मिल फिल्म एस3 की विश्वसनीय रीमेक है , जिसमें सूर्या शिवकुमार, श्रुति हासन और कृष ने मुख्य किरदार निभाए थे। एक एक्शन क्राइम ड्रामा की तरह, सिंघम अगेन एक अजेय पुलिस प्रमुख, अजय देवगन की कहानी को दर्शाता है, जो एक अपराध निगम से लड़ता है जो घातक जहरीले मेडिकल कचरे की तस्करी करता है।’ इस फिल्म के आगे के भी दोनों सिंघम के पार्ट तमिल फिल्म से मिलते जुलते ही है जिसे ज्यादातर दर्शकों ने देख लिया था लेकिन फिर भी एक एक्शन मैन पुलिसवाले के किरदार में लोगों ने अजय देवगन को देखना पसंद किया।
फिल्म की कास्टिंग
इस फिल्म ने जितना क्रेज़ दर्शकों में फैलाया है शायद ही कोई फिल्म ने ऐसा कभी किया होगा। इस बार इस फिल्म को खास और रोमांचित बनाने के लिये निर्देशकों ने इस फिल्म में कुछ नए किरदारों को भी एंट्री दी है जो की ट्रेलर में देखा जा सकता है व बता दें की फिल्म की कास्टिंग की तो इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अजय देवगन (बाजीराव सिंघम), अक्षय कुमार (वीर सूर्यवंशी), दीपिका पादुकोण (शक्ति सेट्टी), करीना कपूर खान(अवनी कमत), रणवीर सिंह (संग्राम भालेराव [सिम्बा] ), टाइगर श्रॉफ(ACP सत्या), अर्जुन कपूर (डैन्जर लंकाा), जैकी श्रॉफ (उमर हाफ़िज़) और श्वेता तिवारी (जनवी कदम) नज़र आने वाले हैं।
कॉप यूनिवर्स को जोड़ा रामायण से
इस बार रोहित शेट्टी ने अपने कॉप यूनिवर्स को रामायण से जोड़ दिया है। बता दे की रोहित सेट्टी की इस कॉप यूनिवर्स में जहाँ अजय देवगन राम के रूप में नजर आ रहे हैं, वहीं करीना कपूर सीता का किरदार निभा रही हैं। रणवीर सिंह को हनुमान की भूमिका में दिखाया गया है, जबकि अक्षय कुमार जटायु बने हैं, जो हेलीकॉप्टर से एंट्री करते हैं। टाइगर श्रॉफ को लक्ष्मण की तरह पेश किया गया है और दीपिका पादुकोण सुग्रीव के रूप में नजर आ रही हैं। ये सभी मिलकर रावण बने अर्जुन कपूर से लड़ाई करेंगे।
लगभग 5 मिनट के लंबे ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन और करीना कपूर के किरदारों से होती है, जो अपने बेटे से बात करते हैं कि भगवान राम, देवी सीता को बचाने के लिए किस हद तक गए थे। फिर कहानी में रामायण जैसा ही मोड़ आता है, करीना कपूर का अपहरण हो जाता है, जिससे बाजीराव सिंघम को पूरे देश में और फिर श्रीलंका में उनकी तलाश करनी पड़ती है। यहां अर्जुन कपूर रावण (विलन) की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
Singham Again Trailer Review
दर्शकों के अनुसार फिल्म का ट्रेलर तो बहुत ज्यादा ही धासू है लेकिन उन्हे कही कही थोड़ी कसक भी महसूस हो रही है। दर्शकों ने बताया की इस बार जो थीम मेनेजमेंट निर्देशको ने लाया है वे काफी अच्छा है साथ ही उन्हे धार्मिक अवधारणाओ का जो मिलाव किया है वे भी बहुत अच्छा है, इस बार उन्हे एक रामायण आदर्शों के साथ जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलेगा। ट्रेलर में दर्शकों को तो एक्शन जबरदस्त लगा ही साथ ही ट्रेलर के एक-एक धासूं डायलॉगों ने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया हैं।
यह भी पढें: रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की जोड़ी मचा रही है धमाल, 81 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने किया तमिल फिल्मों में डेब्यू