Snake Bite: छतीसगढ़ में सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भेडिय़ा में विचित्र घटना हुई है। इस घटना में साँप और युवक दोनों की मौत हो गई। इस घटना की चारों तरफ चर्चाएं फैली हुई है। घटना गुरुवार की बताई जा रही है। इस घटना में अजीब बात यह है की Snake Bite के बाद उस युवक के साँप का सिर चबा डाला।
जाहरीले साँप ने डसा युवक को
दरअसल भेडिय़ा ग्राम का यह 32 वर्षीय युवक कोमा नेताम गर्मी के कारण घर से बाहर आँगन में चटाई बिछाकर सोया हुआ था। इसी दौरान करैत नामक जाहरीले साँप ने उस युवक को डस दिया। उसे कुछ काटे जाने का एहसास हुआ जिससे युवक की नींद खुल गई, उसने देखा कि पास में ही सांप पड़ा हुआ था जिसे देख कर वह समझ गया कि सांप ने ही उसे डसा है।
जाहरीले साँप का चबा दिया धड़
मिली जानकारी के अनुसार युवक को जाहरीले साँप ने जब डसा तब युवक ने पहले साँप को ही चबा डाला, फिर उसके बाद युवक अपनी जान बचाने के लिए साँप द्वारा काटे गए हिस्से को ब्लेड से काटकर खून निकाल ताकि जहर ना फैल जाए, एस प्रकार असमान्य तरीके से युवक ने जाहरीले करैत साँप का धड़ ही चबा दिया।
जब मृत युवक को देखा गया तब उसके ही बगल साँप का भी देह था। साँप के सिर का हिस्सा नहीं था और युवक के मुंह में खून और साँप काट खाने का निशान भी था। सांप का सिर चबाने की वजह से उसके शरीर में तेजी से जहर फैल गया था। शोर सुनकर जब परिजन व पड़ोसी वहाँ पहुंचे, तब तक युवक ने Snake Bite से दम तोड़ दिया था।
Snake Bite: डॉक्टर के अनुसार…
Snake Bite से मृत युवक के घर वाले और परिजनों में शोक की लहर है। उनके परिजनों पोस्टमार्टम के लिए शव को प्रतापपुर लेकर आए है। पोस्टमार्टम डॉक्टर निमेश दुबे का कहना है की इस परिस्थिति में युवक ने जहर ना फैले इसलिए साँप द्वारा डसे हिस्से को काटा और शायद यह सोच के साँप को खाया होगा की इससे जहर नहीं चढ़ेगा। यह घटना परिजनों, पोस्टमार्टम डॉक्टर, पुलिस और लोगों के लिए आश्चर्यजनक घटना है।