Snake in Food: आज कल खाने को लेकर भारत में कई क्षेत्रों से शिकायते आ रही हैं जिसमें कभी महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आइसक्रीम में इंसान की कटी हुई अंंगुली मिली तो कही बिहार के बांका से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के खाने में मरा हुआ साँप निकलने का दावा किया जा रहा है जिससे काफी छात्र बीमार पड़ गए और 10 से ज्यादा लोगों को अस्पताल ले जाने की नौबत आ गई।
एक छात्र के खाने की थाली में मिला मरा हुआ सांप
इस मामले का जमकर विरोध करते हुए छात्र हंगामा प्रदर्शन करते नज़र आए हैं। बताया जा रहा है की यह घटना बिहार के बांका जिले में स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई है जिसमें सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे छात्रों को खाना प्राइवेट मेस से मुहैया कराया जाता रहा है। छात्रों ने कथित तौर पर बताया की, सभी ने 13 जून गुरुवार की रात को खाना खाया जिसके बाद उन्हें मतली, उल्टी और घबराहट जैसी समस्याएं होने लगीं, जिसके बाद उनमें से किसी एक छात्र के खाने की थाली में एक छोटा मरा हुआ सांप मिला (Snake in Food)।
Snake in Food घटना से होस्टल में आक्रोश
सभी लोगों ने खाना आधे से ज्यादा खा लिया था जिसके कारण उनकी तबीयत खराब हो गई और उसी रात करीब 10 छात्रों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि छात्र गुरुवार रात को फूड पॉइजनिंग की शिकायत लेकर आए थे और अब सभी स्वस्थ हैं बाद में उन्हें छुट्टी भी दे दी गई थी। सांसद ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है। विद्यार्थियों ने उक्त मामले में जमकर बवाल काटा था तथा इस घटना से होस्टल में आक्रोश फैल गया और छात्रों ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इस घटना (Snake in Food) का विरोध किया तो कॉलेज के एक कर्मचारी ने उन्हें धमकी भी दी थी।
कॉलेज और मैस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
इस घटना पर अविनाश कुमार जो की SDO (Sub-Divisional Officer) है उन्होंने कहा की ”छात्रों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले, इससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा। छात्र अगर वेंडर बदलने की मांग करेंगे तो वेंडर को बदला जाएगा। साथ ही कॉलेज प्रशासन को नए सिरे से भोजन का मेन्यू तैयार करने को कहा गया है तथा कॉलेज और मैस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी करी जाएगी और दोषी को कड़ी सजा भी होगी। ”
पहले भी कॉलेज प्रबंधन से कर चुके हैं शिकायत
छात्रों ने बताया की उन्होंने भोजन की गुणवत्ता को लेकर वे पहले भी कॉलेज प्रबंधन से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। घटना की खबर मिलते ही बांका के अधिकारियों की भीड़ इंजीनियरिंग कॉलेज पहुँचे जिनमें उप-मंडल पुलिस अधिकारी (SDPO), बांका के जिला मजिस्ट्रेट अंशुल कुमार और उप-मंडल मजिस्ट्रेट (SDM) शामिल है। सभी अधिकारियों ने कॉलेज का दौरा किया व मामले की अच्छी तरीके से जांच करने का वादा छात्रों से किया। उप-विभागीय अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मामले की जांच कर ली है और मैस मालिक पर जुर्माना लगाया गया हैं।
शिकायत के बावजूद भी कॉलेज प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया
छात्रों ने बताया कि उनके परोसे गए भोजन में मृत सांप था। जिसके बाद सभी छात्रों को उल्टी व पेट दर्द की शिकायत हो गई। छात्रों ने बताया कि इसकी शिकायत उन सभी ने कॉलेज प्रशासन से की जिसके बावजूद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, इतना ही नहीं उन सभी ने जब एम्बुलेंस को कॉल कर बुलाया तो कॉलेज के द्वारा एम्बुलेंस को मना कर दिया गया था। छात्र दर्द और खराब तबीयत से तड़प रहे थे और उनका इलाज करवाने तथा उन्हे संभालने के बजाय कॉलेज प्रशासन ने उन्हे और प्रताड़ित किया।
सांसद गिरिधारी यादव ने कहा
Snake in Food मामले की सूचना मिलने से सांसद गिरिधारी यादव ने कहा की ”समाचार पत्रों के माध्यम से इस घटना की जानकारी मिली है। छात्रों को पठन-पाठन का बेहतर माहौल मिले और उन्हें गुणवत्तपूर्ण भोजन मिले, इसके लिए कॉलेज प्रशासन से बातचीत की जाएगी।” बांका के DM अंशुल कुमार ने कहा कि ”इंजीनियरिंग कॉलेज में पूर्व में भी खाना में अनियमितता की शिकायत मिली थी, जिसकी जांच प्रशासनिक टीम से कराई गई थी। इसके लिए कॉलेज प्रबंधन को भी मॉडलिंग दी गई थी। 13 जून गुरुवार की रात अगर दोबारा से ऐसी घटना हुई है तो इसकी सख्ती से जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।