South Africa vs Afghanistan: SA ने सुबह के नाश्ते मेंं अफगानिस्तान को हराकर प्रवेश किया फाइनल में पर भारत के SF 2 में पानी का खतरा

South Africa vs Afghanistan
South Africa vs Afghanistan, @T20WorldCup

South Africa vs Afghanistan: ICC T20 World Cup 2024 में पहला सेमीफानल South Africa vs Afghanistan के बीच हुआ। यह मैच 27 जून 2024, गुरुवार को 6:00 AM भारतीय समयानुसार था। यह मैच ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद में खेला गया। इस मैच के अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ, नितिन मेनन हैं। थर्ड अंपायर रिचर्ड केटलबरो और मैच रेफरी रिची रिचर्डसन है।

SA vs AFG मैच का क्या रहा परिणाम?

अफगानिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पर ये फैसला तब गलत साबित हुआ जब इनके सबसे अहम बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ जो की इस वर्ल्ड कप के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सहुने पर आउट हो गए उसके बाद पूरी टीम ताश के पत्ते की तरह ढह गयी। AFG ने 11.5 ओवर में मात्र 56 रन पर ऑल आउट हो गये। बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने महज 8.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना कर फाइनल की टिकट कटा ली।

SA vs AFG मैच में कौन रहा प्लेयर ऑफ दी मैच?

साउथ अफ्रीका के ऊंचे कद के गेंदबाज मार्को यानसन ने 3 ओवर मेंं 16 रन देकर 3 विकेट लिया और मान ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता। SA के ही तबरेज़ शम्सी ने भी 1.5 ओवर में 3 विकेट लेकर अफगानिस्तान का सफाया किया।

South Africa vs Afghanistan मैच के टॉप पर्फॉर्मर

अफगानिस्तान ने काफी खराब बल्लेबाजी की केवल अजमतुल्लाह उमरजई ही उच्चतम 10 रन बना सके। दूसरी पारी में रीजा हेंड्रिक्स ने 25 बॉल में 29 रन और कप्तान एडेन मार्कराम ने 21 बॉल में 23 रन बना कर पहली बार साउथ अफ्रीका फाइनल के लिए अपनी सीट पक्की कर पायी। साउथ अफ्रीका इसके पहले 7 बार सेमीफाइनल पहुचा पर फाइनल खेल नहीं पाया था।

सेमीफानाल 2 भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) पर बारिश का खतरा

27 जून की शाम को 8 बजे से प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में सेमाइफाइनल 2 भारत बनाम इंग्लैंड खेल जाना है। परंतु गुयाना के मौसम के अनुसार वहा बारिश होने की संभावना बहुत ज्यादा है। यदि बारिश के कारण मैच का कोई परिणाम नहीं आता है तो उस केस में क्योंकि भारत ने अपने सुपर 8 के ग्रुप 1 में टॉप पर खत्म किया था और इंग्लैंड अपने ग्रुप 2 में दूसरे स्थान पर खत्म किया था इस कारण भारत सीधे फाइनल में प्रवेश कर लेगा।

दक्षिण अफ्रीका टीम:- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी

अफगानिस्तान टीम:- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खारोटे, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

 

indiahugenews.com

Exit mobile version