Sri Lanka vs South Africa: ICC T20 World Cup 2024 का चौथा मैच Group D के Sri Lanka vs South Africa के बीच में हुआ। यह मैच 3 जून 2024, सोमवार को 8:00 PM भारतीय समयानुसार था। यह मैच नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क मे खेला गया। इस मैच के अंपायर क्रिस ब्राउन, रिचर्ड केटलबोरो है। थर्ड अंपायर पॉल रिफ़ेल और मैच रेफरी जेफ क्रो है।
Sri Lanka vs South Africa के मैच में इतिहास बना
SL ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 77 रनों पर ढेर हो गए, पूरी टीम पूरे 20 ओवर भी नई खेल पाई। यह स्कोर SL के T20 करियर का अब तक खेले गए सारे मैचो में न्यूनतम स्कोर है। इसके पहले भारत के खिलाफ 2016 में श्रीलंका की टीम का न्यूनतम स्कोर 82 दर्ज था।
साउथ अफ्रीका ने आसान जीत दर्ज की
जवाब में साउथ अफ्रीका टीम ने 16.2 ओवेरों में ही ये रन आसानी से चेस कर लिया। साउथ अफ्रीका टीम की ओर से एनरिक नोर्किया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट लिए और वही बल्लेबाजों में सभी ने आपना योगदान दे कर ये रन चेस पूरा किया। एनरिक नोर्किया को ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस ग्रुप D के Sri Lanka vs South Africa मैच को साउथ अफ्रीका टीम ने जीत कर पहले 2 अंक हासिल कर लिए है।
Namibia vs Oman का भी मैच आज हुआ
3 जून 2024,सोमवार को ICC T20 World Cup 2024 में Sri Lanka vs South Africa मैच के अलावा एक और मैच सुबह 6 बजे हुआ। Namibia vs Oman के बीच का मैच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में Group B के तीसरे मैच का निर्णय सुपर ओवर के साथ हुआ। नामीबिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। T20 World Cup का तीसरा मैच Namibia vs Oman के बीच था। नामीबिया ने ओमान से इस मुकाबले में जीत हासिल की। इस मैच के अंपायर जयरमण मदनगोपाल,जोएल विल्सन थे। थर्ड अंपायर नितिन मेनन और मैच रेफरी रंजन मदुगले थे।
श्रीलंका टीम: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिन्दु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), महीश तिक्षाना, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा।
दक्षिण अफ़्रीकी टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, ओटनील बार्टमैन।
नामीबिया बनाम ओमान का सुपर ओवर मैच
ICC T20 World Cup 3 जून 2024 को सुबह 6 बजे नामीबिया बनाम ओमान का मैच हुआ। जिसमे नामीबिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सुपर ओवर में 21 रन से जीत दर्ज की। इससे पहले नामीबिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुनी।ओमान को 19.4 ओवर में 109 रन बनवाने के बाद नामीबिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन बनाए। 12 साल पहले टी20 वर्ल्ड कप 2012 में सुपर ओवर हुआ था। इस मैच में प्लेयर ऑफ दी मैच डेविड विसे को मिला।
दोनों ही टीमों का शानदार प्रदर्शन
Sri Lanka vs South Africa के मैच से भी ज्यादा रोमांचक मैच रहा। ओमान के बल्लेबाज ख़ालिद कैल ने 39 बॉल में 34 बनाए और जिसमे 1 चौकें और 1 छक्के मारें। वहीं ओमान के ही जीशान मकसूद ने 20 बॉल पर 22 रन और 4 चौकें बनाए। जबकि नामीबिया के जान फ्राइलिन्क 48 बॉल पर 45 रन, 6 चौकें के साथ बनाया। वहीं नामीबिया के निकोलास डेविन ने 31 बॉल पर 24 रन बनाए, जिसमे 2 चौकें और 1 छक्के जमाए।
नामीबिया की टीम – माइकल वैन लिंगेन, निकोलास डेविन, जान फ्राइलिन्क, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), मालन क्रूगर, जे जे स्मिट, डेविड विसे, ज़ेन ग्रीन (विकेटकीपर), रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, तांगेनी लुंगामेनी।
ओमान की टीम – कश्यप प्रजापति, नसीम ख़ुशी (विकेटकीपर), आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, खालिद कैल, अयान खान, मोहम्मद नदीम, मेहरान खान, शकील अहमद, कलीमुल्लाह, बिलाल खान।