SSC CGL 2024: SSC CGL ने 17727 पदों के लिए जारी की अधिसूचना, जानें क्या है आवेदन की तिथि, शैक्षणिक योग्यता एवं परीक्षा शुल्क?

SSC CGL 2024
SSC CGL 2024

SSC CGL 2024: कर्मचारी चयन आयोग अर्थात SSC (Staff Selection Commission) ने सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाले संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (SSC CGL) 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है तथा इस नोटिफिकेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 जून 2024 से SSC CGL 2024 के ग्रुप B व C पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 24 जुलाई 2024 है। सभी उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसमें की इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 17727 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथियां
24-06-2024 से 24-07-2024 तक 
ऑनलाइन प्राप्त करने की अंतिम तिथि एवं समय अनुप्रयोग 24-07-2024 (23:00)
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय 25-07-2024 (23:00)
ऑनलाइन भुगतान सहित ‘आवेदन में सशोधन करने हेतु विंडो की तिथियां’ 10-08-2024 से 11-08-2024(23:00)
टियर-I का अनंतिम कार्यक्रम (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) सितंबर-अक्टूबर, 2024
टियर- II का अनंतिम कार्यक्रम (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) दिसंबर, 2024

SSC CGL 2024 के परीक्षा में डिपार्टमेंट एवं उनके पदो के नाम निम्नलिखित हैं:-

क्र. 
डिपार्टमेंट
पद का नाम
1 इंडियन ऑडिट एंव अकाउंट डिपार्टमेंट असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर/असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर
2 सेंट्रल सेक्रेटेरिएट सर्विस असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
3 इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
4 रेलवे मंत्रालय असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
5 विदेश मंत्रालय असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
6 AFHQ असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
7 इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
8 अन्य विभाग और संगठन असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेट
9 CBDT GST इंस्पेक्टर, प्रिवेंटिव ऑफिसर, एग्जामिनर इंस्पेक्टर
10 प्रवर्ततन निदेशालय राजस्व विभाग सहायक प्रवर्तन अधिकारी
11 CBI सब इंस्पेक्टर
12 केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो इंस्पेक्टर (SI)/ सब इंस्पेक्टर (ASI)
13 इंडियन कोस्ट गार्ड इंस्पेक्टर
14 NCLAT असिस्टेंट
15 NHRC रिसर्च असिस्टेंट
16 ऑफिसर C& AG डिवीजनल अकाउंट
17 NIA सब इंस्पेक्टर
18 M/O Statistics & Program Implementation जूनियर स्टेटिस्टिकल ऑफिसर (JSO)
19 रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया स्टेटिस्टिकल इनवेस्टिगेटर ग्रेड II
20 Offices under C&AG ऑडिटर
21 अन्य मंत्रालय और विभाग अकाउंट/ जूनियर अकाउंट
22 इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट/ अपर डिवीजन क्लर्क
23 सेंट्रल गर्वनमेंट ऑफिसर सीनियर सेक्ट्रेरिएट असिस्टेंट
24 CBIC टैक्ट असिस्टेंट

कौन से पद के लिए किस तरह की आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएँ चाहिए निम्न प्रकार से बताई गई है:-

क्र.  

पदों के नाम 

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

1 जूनियर स्टेटिस्टिकल ऑफिसर

(कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी)

12वीं कक्षा स्तर पर गणित में कम से कम 60% अंक सहित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री

या
किसी विषय में स्नातक डिग्री जिसमें डिग्री स्टार पर सांख्यिकी एक विषय के रूप में ली गई हो

2 सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड- II किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एक विषय के रूप में सांख्यिकी के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री। अभियार्थियों ने स्नातक पाठ्यक्रम के सभी तीन वर्षों या सभी 6 सेमेस्टर में एक विषय के रूप में सांख्यिकी का अध्ययन किया हो।
3 राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में अनुसंधान सहायक(NHRC) आवश्यक योग्यताएँ: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री।
वांछनीय योग्यताएँ: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त अनुसंधान संस्थान में न्यूनतम एक वर्ष का शोध अनुभव ;तथा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि या मानवाधिकार में डिग्री।
4 अन्य सभी पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री

आवेदन शुल्क वर्गों के अनुसार निम्न प्रकार से होंगे:- 

वर्ग
आवेदन शुल्क
सामान्य /OBC/EWS (पुरुष) ₹.100/-
सामान्य/OBC/EWS (महिला) ₹.0
SC/ST/PWBD/भूतपूर्व सैनिक ( पुरुष/महिला) ₹.0/-

SSC CGL 2024 टियर-I परीक्षा की योजना:

टीयर
विषय
प्रश्नों की संख्या
अधिकतम अंक
समयावधि
I A. सामान्य बुद्धि और तर्क 25 50                  1 घंटा

(पैरा-7.1, 7.2 और 7.3 के अनुसार प्रलिपिक के लिए पात्र अभियर्थियों के लिए 1 घंटा 20 मिनट)

B. सामान्य जानकारी 25 50
C. परिमाडात्मक अभिरुचि 25 50
D. अंग्रेजी परिज्ञान 25 50

SSC CGL 2024 टियर- II परीक्षा की योजना:

 

टियर
 पेपर
सत्र
 विषय
प्रश्नों की सख्या
अधिकतम अंक
समयावधि

II

पेपर – I:

सत्र- 1  (2घंटे और 15 मिनट)   खंड – I        मॉड्यूल-I:
गणितीय योग्यतामॉड्यूल- II: तर्क शक्ति एवं
सामान्य
बुद्धिमत्ता।   
30 60*3
= 180
1 घंटा
(प्रत्येक अनुभाग के लिए)
(1 घंटे 20
के लिए मिनट
उम्मीदवार पात्र हैं
पैरा-7.1 के अनुसार मुंशी,
7.2 और 7.3)
30
कुल = 60
खंड- II:
मॉड्यूल-I: अंग्रेजी
भाषा एवं परिज्ञानमॉड्यूल- II: सामान्य जानकारी
45 70*3
= 210
25
कुल =70
खंड-III:
मॉड्यूल-I: कंप्यूटर
ज्ञान मॉड्यूल
20 20*3
= 60
15 मिनटों
(प्रत्येक मॉड्यूल के लिए)
सत्र-II
(15 मिनट)
खंड-III:
मॉड्यूल- II: डेटा एंट्री
स्पीड टेस्ट मॉड्यूल
डाटा प्रविष्टि सम्बधी एक कार्य

(पैरा 7.1, 7.2, और 7.3 के अनुसार प्रलिपिक के लिए पात्र अभ्यर्थियों के लिए 20 मिनट)
पेपर-2 सांख्यिकी 100 100*2
= 200
2 घंटे (प्रत्येक पेपर के लिए) (पैरा 7.1,7.2 और 7.3 के अनुसार प्रलिपिक के लिए पात्र अभ्यर्थियों के लिए 2 घंटा 40 मिनट)

चयन का तरीका:

SSC CGL 2024 टियर-I के खंड-I, खडं -II और टियर-II के पेपर-I के खंड-III के मॉड्यलू-I तथा टियर-II के पेपर II परीक्षा में न्युनतम अहर्क अंक निम्नानुसार है :-

अनारक्षित श्रेणी 30%
अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 25%
अन्य सभी श्रेणियां 20%

SSC CGL 2024 टियर – II के पेपर- I के खंड – III के मॉड्यूल – II की परिक्षा अर्थात डीईएसटी मेंं अधिकतम अनुमत्य त्रुटियों का प्रतिशत (अर्थात न्यूनतम अहर्क मानक) निम्नलिखित है :

अनारक्षित श्रेणी 20%
अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 25%
अन्य सभी श्रेणियां 30%

 

Rohini Thakur

Exit mobile version