Stock Market: ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों के बीच मंगलवार, 11 जून को लगातार दूसरे सेशन में शेयर मार्केट के बेंचमार्क मजबूत होते रहे। पूरे दिन ज्यादातर उतार-चढ़ाव के बाद दूसरे दिन भारतीय Stock Market गिरावट फ्लैट क्लोज हुआ है जिसमें स्मॉल कैप और मिड कैप स्टॉक्स में ज्यादा खरीदारी देखने को मिली है, ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स में भी चमक नजर आयी है। आज के ट्रेडिंग में निफ्टी पर आटो, IT, रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए है तथा बैंक, फाइनेंशियल, FMCG, फार्मा और मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं।
पॉजिटिव जोन में कारोबार करने के बावजूद…
उच्च स्तर पर खुलने और सेश के एक महत्वपूर्ण हिस्से के लिए पॉजिटिव जोन में कारोबार करने के बावजूद, इक्विटी बेंचमार्क– सेंसेक्स और निफ्टी–किसी नए ट्रिगर्स के अभाव में प्रॉफिटबुकिंग के कारण सपाट बंद हुए। इन्वेस्टर्स बड़ी-कैप वाली कंपनियों के शेयरों में प्रॉफिटबुकिंग कर रहे हैं, क्योंकि Stock Market का फोकस नई सरकार के नीतिगत फैसलों, आगामी केंद्रीय बजट और ग्लोबल संकेतों पर केंद्रित हो गया हैं।
BSE Sensex गिरावट के साथ क्लोज हुआ
आज का कारोबार खत्म होने पर BSE Sensex 33 अंकों के गिरावट के साथ 76,456 अंकों पर क्लोज हुआ है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty 6 अंकों की मामूली तेजी के साथ 23,265 अंकों पर क्लोज हुआ है हालांकि कल सोमवार को सेंसेक्स ने पहली बार 77000 का लेवल क्रॉस करते हुए 77079 का रिकॉर्ड लेवल टच किया था जिसमें कई निवेवक्षकों ने काफी नुकसान का सामना किया था जिसके बाद भी आज शेयर बाजार में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया हैं।
Stock Market: आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
Stock Market का निवेश इसी स्वभाव का होता है जिसमें आज किसी को मुनाफा ज्यादा होता है तो उसी निवेशकों का कल के रिकॉर्ड के अनुसार सबसे ज्यादा नुकसान हो तथा यह भी संभव है की जो निवेशक कल के रिकॉर्ड के अनुसार आज भारी मात्रा में नुकसान झेल रहा है वो टॉप गेनर्स में से एक हो। इसी तरह आज इस कारोबार में टॉप के गेनर्स में TECHM, TATAMOTORS, MARUTI, LT तथा NTPC सम्मिलित है साथ ही टॉप लूजर्स में ASIANPAINT, SUNPHARMA, KOTAKBANK, ITC तथा RELIANCE सम्मिलित हैं।
कल की स्थिति से आज का सेंसेक्स और निफ्टी बेहतर स्तर पर
लेकिन आज के संभावित बाजार को देख कर यह कहना तो मुश्किल नहीं होगा की कल की स्थिति से आज का सेंसेक्स और निफ्टी बेहतर स्तर पर आ कर रुके है जिसमें आज के ट्रेड में मार्केट कैप में 1.83 लाख करोड़ रुपये के उछाल के साथ क्लोज हुआ है। भारतीय Stock Market भले ही फ्लैट क्लोज हुआ हो लेकिन BSE पर लिस्टेड शेयरों का मार्केट वैल्यू रिकॉर्ड हाई पर क्लोज हुआ है। एक्सचेंज पर लिस्टेड शेयरों का वैल्यू 427.05 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो इसके पहले सेशन में 425.22 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ था।
आज Sensex और Nifty
आज के कारोबार की बात करे तो Sensex पर थोड़ी बदलाव देखी गई जिसमें कल Sensex 76,490.08 पर बंद हुआ था व आज के शुरुआती दौर में 191 अंक बढ़कर 76,680.90 पर खुला व साथ ही करीब 370 अंक बढ़कर 76,860.53 के अपने इंट्राडे हाई पर पहुंच गया जिसके बाद अंत में इंडेक्स में प्रॉफिट बुकिंग देखी गई और 33 अंक या 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 76,456.59 पर बंद हुआ, जहाँ तक की Nifty की बात करे तो पिछले बंद स्तर 23,259.20 के मुकाबले 23,283.75 पर खुला और 23,389.45 के अपने इंट्राडे हाई को छुआ जिसके बाद इंडेक्स 6 अंक या 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 23,264.85 पर बंद हुआ।
आज कुल 3969 शेयरों में हुआ ट्रेड
Stock Market आज कुल 3969 शेयरों में ट्रेड हुआ जिसमें 2467 तेजी के साथ 1397 गिरकर बंद हुए, तथा 376 शेयर्स अपर सर्किट में तो 130 स्टॉक लोअर सर्किट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 स्टॉक्स तेजी के साथ तो 14 शेयर गिरकर बंद हुए तथा अगर बात की जाए तो तेजी वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 1.26 फीसदी, NTPC 0.95 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.93 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.14 फीसदी, L&T 1.64 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.92 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.88 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है तथा गिरावट में आने वाले शेयर्स में ITC 0.95 फीसदी, रिलायंस 0.92 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 1.44 फीसदी तथा एशियन पेंट्स 1.18 फीसदी तक शामिल हैं।