Stock Market Today: रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ बाजार, टॉप गेनर्स में M&M, AXISBANK

Stock Market Today
Stock Market Today, image via: NSE

Stock Market Today: आज अर्थात 14 जून को हफ्ते का आखरी कारोबारी दिन है तथा Stock Market Today की शुरुआत उछाल के साथ हुई है जहाँ BSE का Sensex 101.48 अंक या 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 76,900 पर खुला वहीं NSE का Nifty 66.05 अंक अर्थात 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 23,464 पर खुला, अर्थात कही से भी देखा जाए तो Stock Market Today अच्छी शुरुआत के साथ ओपन हुआ।

Stock Market Today: 14 जून के कारोबारी दिन में…

14 जून के कारोबारी दिन में Sensex करीब 200 अंक चढ़कर 76,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है वहीं, Nifty में भी सुबह से 40 अंकों की तेजी है तथा Nifty 23,440 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सुबह शेयर बाजार में करीब 200 पॉइंट की गिरावट थी जिसके बाद बाजार में काफी उछाल देखने को मिल रहा है।

शेयर बाजार में उछाल होने का कारण अंबुजा सीमेंट

इस तरह से शेयर बाजार में उछाल होने का कारण अंबुजा सीमेंट की कंपनी द्वारा पेन्ना सीमेंट की कंपनी को अधिग्रहण होना है जिससे अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में 3% जबकि वोडा आइडिया के शेयरों में 2% की बढ़त दिखी। हालांकि ऊपरी स्तरों पर बाजार में बिकवाली दिखी और घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स अपनी बढ़त गंवा बैठे। सुबह के शुरुआती दौर की बात करे तो करीब 9:31 पर सेंसेक्स 163.48 (0.21%) अंक टूटकर 76,611.05 पर पहुंच गया तथा Nifty 40.16 (0.17%) अंक फिसल कर 23,358.75 पर पहुंच गया वहीं बात कमजोर शेयरों की करें तो इनमें ICICI तथा रिलायंस के शेयर हैं जिनमें कोई भी बदलव नहीं हुए है तथा यह शेयर्स लाल निशान पर चल रहे हैं।

मार्केट कैपिटलाइजेशन

वहीं बात मार्केट कैपिटलाइजेशन की करें तो BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 432.50 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है अर्थात अमेरिकी डॉलर में देखें तो 5.18 ट्रिलियन डॉलर पर BSE MCap पहुंचा हुआ है जिससे BSE पर 3246 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जिसमें 1160  शेयरों में गिरावट है, 1971 शेयरों में उछाल है तथा 115 शेयर हैं जिनमें कोई भी परिवर्तन नहीं देखा गया हैं।

हरे निशान के साथ आरंभ होकर हुआ हरे निशान पर अंत

आज के कारोबार में Sensex और Nifty दोनों ही हरे निशान के साथ आरंभ होकर हरे निशान पर अंत हुए है। सूत्रों के अनुसार, ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है। हरे निशान में आने वाले शेयर में मेटल इंडेक्स, आटो, फार्मा, फाइनेंशियल, रियल्टी और FMCG शामिल है तथा लाल निशान में निफ्टी पर IT इंडेक्स और बैंक बिल्कुल फ्लैट हैं।

14 जून को Sensex में 50 अंकों की तेजी दिख रही है और यह 76,861 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है तथा बात अगर आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स की तो-

  • टॉप गेनर्स:  M&M, AXISBANK, HUL, ASIANPAINT, TITAN तथा  BAJFINANCE
  • टॉप लूजर्स: WIPRO, JSWSTEEL, TECHM, HCLTECH, NTPC तथा INDUSINDBK

शेयर बाजार क्लोज़िंग

बात अगर Stock Market Today के क्लोज़िंग की करे तो उछाल के साथ शुरू होने वाले आज के शेयर बाजार ने अपनी स्थिति कायम रखी जिसके बाद Sensex 181.87 अंक या 0.24% बढ़कर 76,992.77 पर बंद हुआ, जबकि Nifty 50 66.70 अंक या 0.29% बढ़कर 23,465.60 पर बंद हुआ। आज के इस कारोबार में बंद होने से पहले कुल 3,971 शेयरों में सक्रिय रूप से कारोबार हुआ, जिनमें से 2,181 में तेजी आयी, जबकि 1,664 में गिरावट आई और 129 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ, जहां 318 शेयरों ने 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर और 12 शेयरों ने BSE पर 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर छुआ हैं

Rohini Thakur

Exit mobile version