Sunetra Pawar: NCP में एक बार फिर से अशांति, छगन भुजबल और प्रफुल्ल पटेल का आया राज्यसभा सीट को लेकर बयान

Sunetra Pawar
Sunetra Pawar, image via: @SunetraA_Pawar

Sunetra Pawar: महाराष्ट्र के लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब भी सियासी घमासान चल रहा है। महाराष्ट्र में NCP (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) में एक बार फिर से अशांति देखने को मिल रहा है क्योंकि वहाँ नतीजें सत्ताधारी गठबंधन के अनुकूल नहीं आए हैं। एनसीपी की कुछ महीने पहले हुई टूट के बाद डिप्टी सीएम अजित पवार की पार्टी को महाराष्ट्र में झटका लगा है। 14 जून शुक्रवार को एनसीपी के नेता छगन भुजबल का राज्यसभा सीट को लेकर बयान जारी किया।

Sunetra Pawar ने किया पर्चा दाखिल

दरअसल महाराष्ट्र में डिप्टी CM अजित पवार की पत्नी Sunetra Pawar को लोकसभा चुनाव में बारामती सीट पर सिटिंग सांसद सुप्रिया सुले से हार मिली थी। जिसके बाद सुनेत्रा पवार का गुरुवार को राज्यसभा चुनाव के लिए राकांपा उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया गया। लेकिन एनसीपी के नेता छगन भुजबल इस पद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक थे। आगामी राज्यसभा उपचुनाव इसलिए हो रहें है क्योंकि फरवरी में प्रफुल्ल पटेल के छह साल के कार्यकाल पूरा होने के बाद यह सीट खाली थी। 

NCP नेता छगन भुजबल ने मीडिया से कहा…

NCP नेता छगन भुजबल ने मीडिया से बात करते हुये कहा की वह सांसद बनने के लिए नासिक से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे। उन्होंने बताया की वो राज्यसभा नामांकन के लिए भी इच्छुक थे। महराष्ट्र डिप्टी सीएम एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार की पत्नी Sunetra Pawar को उच्च सदन के लिए नामांकित किए जाने से वह नाराज नहीं है। साथ ही कहा की यह पार्टी का सामूहिक निर्णय है। 

जब टिकट नहीं मिली तो भुजबल ने कहा कि इसके पीछे कई कारण हो सकते है। उन्होंने कहा की जब पार्टी के मामलों की बात आती है तो सभी चीजें किसी की इच्छा के अनुसार नहीं होती हैं। मीडिया के एक सवाल पूछे जाने पर की क्या एनसीपी में वंशवादी राजनीति चल रही है तो इसका जवाब उनके पास नहीं था।

NCP पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन पर भुजबल ने कहा…

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में NCP पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन पर भुजबल ने कहा कि इसका विश्लेषण किया जाना चाहिए कि महायुक्ति क्यों पिछड़ गई। NCP चार सीटों पर महाराष्ट्र में चुनाव लड़ रही थी पर एक ही सीट पर जीत हासिल कर पाई। NCP नेता भुजबल ने कहा -“राज्य की 48 सीटों में से NCP को चुनाव लड़ने के लिए कितनी सीटें मिलीं?” चार सीटों में  से NCP की प्रमुख सीटें बारामती और रायगढ़ थी, जिसमें हमने रायगढ़ जीत लिया।

अजीत पवार ने कहा

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने राज्यसभा सीट के लिए NCP नेता Sunetra Pawar को सीट दिए जाने पर अजीत पवार ने कहा की छगन भुजबल और प्रफुल्ल पटेल पहले ही साफ कर चुके हैं कि हमारे संसदीय बोर्ड ने यह फैसला किया है, किसी के अंतिम संस्कार में देवेंद्र फडणवीस गए हुए हैं इस कारण वह नहीं आ सके। कोई भी परेशान नहीं है और आज हमें पता चला कि नामांकन भी स्वीकार कर लिया गया है। अगर अंतिम दिन से पहले कोई अन्य उम्मीदवार नहीं आया तो यह निर्विरोध चुनाव हो सकता है।

Poranika Singh

Exit mobile version