Suryakumar Yadav: रोहित के बाद अब भारतीय T20 की कमान सूर्या को, गंभीर के कोच बनने के बाद बड़ा फैसला

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav, image via: @surya_14kumar

Suryakumar Yadav: ICC T20 World Cup 2024 में भारत की शानदार जीत के साथ ही दो दिग्गज खिलाड़ियों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। इस महीने के अंत में टी20 और वनडे सीरीज भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली है। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के बाद अब टी20 सीरीज के लिए नए कप्तान का एलान किया गया है। यह एलान हुआ है की अब टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के नए कप्तान 33 वर्ष के Suryakumar Yadav को बनाया गया है।

कौन हैं Suryakumar Yadav?

Suryakumar Yadav का जन्म 14 सितम्बर 1990 में मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था और उनका उपनाम स्काई है। भारतीय क्रिकेट टीम में उनकी भूमिका शीर्ष क्रम बल्लेबाज की है और वे बल्लेबाजी दांए हाथ से करते हैं। उनके बॉलिंग करने की शैली दाएँ हाथ से ऑफ ब्रेक है। उन्होंने ICC T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीता था। वे उनके अच्छे प्रदर्शन के चलते कप्तान के लिए नियुक्त हुए है।

  • उनका टेस्ट मैच में डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 09 फरवरी, 2023 को हुआ था और उनका अंतिम टेस्ट मैच भी वही था।
  • उनका वनडे डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ 18 जुलाई, 2021 को था।
  • अंतिम वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया 19 नवंबर, 2023 को था।
  • उनका T20 का डेब्यू  इंग्लैंड के खिलाफ 14 मार्च, 2021 को था।
  • अंतिम T20 मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 29 जून, 2024 को था।
  • IPL डेब्यू मैच पुणे वॉरियर्स 06 अप्रैल, 2012 को था।
  • अंतिम IPL मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स 17 मई, 2024 को था।

यह भी पढें: युवराज की अगुवाई में पाकिस्तान को हरा भारत बना WCL का चैम्पीयन, यूसुफ पठान की तूफ़ानी पारी ने पाक को उड़ाया

नए कप्तान सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav, image via: @surya_14kumar

टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया में BCCI(भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) ने नए कप्तान Suryakumar Yadav को नियुक्त किया है। BCCI ने बताया की वहीं उपकप्तानी में हार्दिक पांड्या के जगह अब शुभमन गिल रहेंगे। अब हार्दिक पांड्या को भी वनडे मैच से अलग कर दिया गया है। शुभमन गिल वनडे और टी20 सीरीज को संभालेंगे। भर्ती वनडे टीम में गेंदबाज हर्षित राणा और रियान पराग को शामिल किया गया है। इनके अलावा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी शामिल होंगे।

सूर्यकुमार के कप्तान बनने में किसने की मदद

एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है की Suryakumar Yadav के कप्तान बनने से सभी हैरान हो गए हैं, बहुत से लोगों का मानना था की भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के सन्यास के बाद उपकप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया जाएगा। खिलाड़ियों के मन में हार्दिक को लेकर असहजता की भावना ने सूर्यकुमार को कप्तान बनाने में मदद की है। रिपोर्ट के अनुसार खिलाड़ियों के विश्वास के कारण वोट सूर्यकुमार के पक्ष में गया है।

श्रीलंका के दौरे के लिए भारत की टीम –

टी20 टीम – Suryakumar Yadav (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज.

वनडे टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

यह भी पढें: एक तरफ गौतम गंभीर को हेड कोच बनाया गया वही दूसरी ओर राहुल द्रविड़ ने इनामी राशि लेने से किया इनकार

poranika image
Poranika Singh

Scroll to Top