Suzlon Energy Share Price: आज 27 मई 2024 सोमवार को पावर जेनरेशन सेक्टर की सुजलॉन एनर्जी कंपनी के शेयर, मार्केट पर दो फीसदी नीचे गिर कर दिन के निचले स्तर 45 रुपए पर आ पहुंचा है। चौथे क्वार्टर रिजल्ट के बाद Suzlon Energy Share Price पर मार्केट की टॉप ब्रोकरेज बुलिश बनी हुई है। जेएम फाइनेंशियल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने प्रमुख तौर पर buy की रेटिंग दी है।
भारत के विंड एनर्जी कारोबार की दिग्गज कंपनी
सुजलॉन एनर्जी भारत के विंड एनर्जी कारोबार की दिग्गज कंपनी है, जिसके पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं। सुजलॉन एनर्जी ने पिछले साल 882 मेगावाट की परियोजना चालू की जो पिछले वित वर्ष की तुलना में 78 फ़ीसदी अधिक है। सुजलॉन एनर्जी के पास पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही तक 1148 करोड रुपए का कैश था। हाल ही में सुजलॉन एनर्जी कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024 के मार्च क्वार्टर रिजल्ट को पेश किया था।
Suzlon Energy Share Price: निवेशकों का पैसा इस दौरान दोगुना से अधिक
सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की कीमतों में 351 प्रतिशत की तेजी पिछले एक साल के दौरान देखने को मिली है। इस वजह से पोजीशन निवेशकों को पैसा इस दौरान दोगुना से अधिक हो गया है। सुजलॉन एनर्जी कंपनी की तरफ से मार्च तिमाही की नतीजे भी जारी कर दिए गए हैं।
ब्रोकरेज स्टॉक में 20 फीसदी तक ऊपर जाने की संभावना
ऐसे में निवेशकों के सामने प्रश्न है कि आगे क्या? सुजलॉन एनर्जी कंपनी के मार्च तिमाही रिजल्ट के दौरान नेट प्रॉफिट साल दर साल के आधार पर 21 फीसद नीचे गिर करके 254 करोड़ का रिपोर्ट हुआ था। मार्च क्वार्टर के दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में गिरावट होने के बावजूद भी बाजार की टॉप ब्रोकरेज फर्म सुजलॉन एनर्जी कंपनी के स्टॉक पर बुलिश बनी हुई है। ब्रोकरेज स्टॉक में 20 फीसदी तक ऊपर जाने की संभावना जताया है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटिस ने की सुजलॉन एनर्जी की तारीफ
बिजनेस स्टैंडर्ड रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस और जेएम फाइनेंशियल ने अपनी बाय रेटिंग स्थिर रखा है। ब्रोकरेज फार्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटिस ने अपनी रिपोर्ट में सुजलॉन एनर्जी की तारीफ की है और उनका कहना है की कंपनी का ग्रोथ 10% रहा है। जबकि इसी दौरान कंपनी को ऑर्डर मिलते रहे। जिसके कारण टारगेट प्राइस में वृद्धि हुई।
सुजलॉन एनर्जी कंपनी एक रियल टर्नअराउंड
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ब्रोकरेज फर्म ने 48 से 54 रुपए के टारगेट प्राइस को टच कर दिया है। सुजलॉन एनर्जी कंपनी के लिए यह साल एक रियल टर्नअराउंड के तौर पर रहा है जिसमें कंपनी के लिए नेट डेट फ्री, 710 मेगावाट का एग्जीक्यूशन ग्रोथ, 3.1 गीगावॉट का ऑर्डर इनफ्लो रहा है। कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024 में 3.1 गीगावॉट का और फाइनेंशियल ईयर 2025 ईयर टू डेट के आधार पर 402 मेगावाट का एक स्ट्रांग ऑर्डर इनफ्लो भी दर्ज किया है।
जेएम फाइनेंशियल ने कहा की साल 2030 तक…
ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल टारगेट प्राइस 54 रुपए को जारी रखा है। ब्रोकरेज जेएम फाइनेंशियल ने कहा की साल 2030 तक भारत अपने 500 गीगावॉट नॉन फॉसिल फ्यूल कैपेसिटी के लक्ष्य को प्राप्त करना चाहता है जो एक मजबूत टेल विंड्स है। सुजलॉन कंपनी का स्ट्रांग ऑर्डर बुक और बढ़िया मार्जिन प्रदर्शन कंपनी के आशावादी भविष्य को दर्शाता है।
Suzlon Energy Share Price: 1 प्रतिशत से अधिक नीचे गिरा
Suzlon Energy Share Price में आज गिरावट हुई। कंपनी के शेयरों का भाव आज 1 प्रतिशत से अधिक नीचे गिरा। बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) में 45.20 रुपये के लेवल पर ओपन होने के बाद कंपनी के शेयर 45 रुपये तक गिरावट थी।विगत 6 महीने के दौरान स्टॉक का भाव मात्र 11 प्रतिशत बढ़ा है।