Tamil Nadu Blast: शिवकाशी के पटाखा निर्माण इकाई में भयंकर विस्फोट, 8 की मौत

Tamil Nadu Blast
Tamil Nadu Blast

Tamil Nadu Blast: तमिलनाडु के शिवकाशी के पास एक पटाखा निर्माण इकाई में भयंकर विस्फोट हुआ। रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में 5 महिलाओं के साथ 8 लोगों की मौत हो गई है। ये विस्फोट इतना जोरदार था कि घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार और तेज धमाके की आवाज सुनाई दी थी।

भारत के आतिशबाजी विनिर्माण केंद्र के रूप में जाना जाता है

तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के शिवकाशी को भारत के आतिशबाजी विनिर्माण केंद्र के रूप में जाना जाता है। फैक्ट्री एक लाइसेंस प्राप्त युनिट थी। मौके पर ही इस दुर्घटना में 5 महिलाओं सहित 8 श्रमिकों की मौत हो गई जबकि 10 लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही हैं व कम से कम 12 अन्य लोग उस विस्फोट में झुलस गए हैं।

विस्फोट किस कारण से हुआ…

तमिलनाडु की पुलिस ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि विस्फोट किस कारण से हुआ। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में अभी तक मिली खबरों के अनुसार पांच महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई, व कई अन्य लोग अभी भी घायल हैं।

Tamil Nadu Blast
Tamil Nadu Blast

विस्फोट होते ही फैक्ट्री के अंदर मची चीख-पुकार

पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है, अभी पटाखा फैक्ट्री में लगी आग को बुझाया जा रहा है. वहीं जो लोग घायल हुए हैं, उनको अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। विस्फोट होते ही फैक्ट्री के अंदर चीख-पुकार मच गई।आनन-फानन में फैक्ट्री के बाहर खड़े लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

90 फीसदी पटाखा बनता है शिवकाशी

शिवकाशी व आसपास के इलाकों के पटाखा इकाइयों से देश की खपत का 90 फीसदी पटाखा बनता है। शिवकाशी को भारत का पटाखों का शहर के नाम से जाना जाता हैं। हालांकि अभी शिवकाशी के अलावा बाकी और जगह भी पटाखों का निर्माण होने लगा है।

Tamil Nadu Blast ने सभी के दिलों में फैलाई दहशत

शिवकाशी को देश के पटाखों, सेफ्टी माचिस और स्टेशनरी के सामानों के उत्पादन के लिए जाना जाता है, यह स्थान को भारत के पटाखा मैन्युफैक्चरिंग सेंटर के रूप में जाना जाता है। यह विश्व के पटाखा के उद्धोगो में से एक हैं। शिवकाशी में हुए इस विस्फोट ने सभी के दिलों में दहशत फैला दी है।

अचानक फैक्ट्री में रखे पटाखे में विस्फोट…

सूत्रों के अनुसार विरुधुनगर जिले के शिवकाशी में एक सुनसान जगह पर पटाखा फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। जिसमें  हर रोज की तरह गुरुवार को भी फैक्ट्री में पटाखा बनाने का काम हो रहा था, मजदूर अपने-अपने काम में जुटे थे, तभी अचानक फैक्ट्री में रखे पटाखे में विस्फोट हो गया सभी इधर-उधर भागने लगे। विस्फोट से पटाखा फैक्ट्री के 7 कमरे पूरी तरह से तबाह हो गए हैं।

मुख्यमंत्री एमके ने की नकद राहत की घोषणा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शोक व्यक्त कर पीड़ित परिवारों के लिए नकद राहत की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री ने बताया था कि पांच घायल लोगों को तंजावुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव और राहत गतिविधियों में तेजी लाने के लिए उन्होंने अपने कैबिनेट सहयोगियों एसएस शिवशंकर और सीवी गणेशन को तैनात किया है।

आज का हादसा बड़ा ही दुखद है: एमके स्टालिन

मुख्यमंत्री एमके ने प्रत्येक मृतक के परिवार को तीन-तीन लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने शोक जताते हुए कहा की जो हादसा आज हुआ है वह बड़ा ही दुखद है।

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top