Tamil Nadu Cabinet Reshuffle: उदयनिधि स्टालिन बने तमिलनाडु के डिप्टी सीएम, मंत्रिमंडल में हुए ये बड़े फेरबदल

Tamil Nadu Cabinet Reshuffle
Tamil Nadu Cabinet Reshuffle, image via: @Udhaystalin

Tamil Nadu Cabinet Reshuffle: भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु की राजनीति में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है जिसमे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (M K Stalin) ने बेटे उदयनिधि स्टालिन को तमिलनाडु का डिप्टी सीएम बनाया गया है। सूत्रों के अनुसार उदयनिधि स्टालिन ने 29 सितंबर, रविवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। यह परिवार सनातन धर्म के खिलाफ बयान बाजी करने के लिए ज्यादा ट्रोल होते रहते हैं। उदयनिधि के साथ ही वी सेंथिल बालाजी, डॉ. गोवी चेझियान, आर राजेंद्रन और एसएम नासर ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

Tamil Nadu Cabinet Reshuffle: मंत्रिमंडल में कई बड़े फेरबदल

राज्य की द्रमुक सरकार ने शनिवार को मंत्रिमंडल में और भी कई बड़े फेरबदल किए हैं। वी सेंथिल बालाजी की फिर से राज्य मंत्रिमंडल में वापसी हुई है। इन फेरबदल (Tamil Nadu Cabinet Reshuffle) को देख कर तमिलनाडु की जनता को भी अचरज हो रहा है लेकिन मुख्यमंत्री ने उन्हे भरोसा दिलाया है की उनके चुने हुए मंत्रियों से राज्य का कार्य और भी तेजी से होगा और तमिलनाडु के लिए जो कार्य सर्वोत्तम होगा व जो कार्य तमिलनाडु की जनता के हितों के लिए होगा वही उनकी सरकार करेगी।

यह भी पढें: साजिश का हुआ पर्दाफ़ाश, खुद घटना की जानकारी देने वाला निकला आरोपी

जेल में भी रहे यह नेता

बता दें कि लंबे समय से उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की खबरें आ रही थीं। हालांकि, उदयनिधि स्टालिन लगातार राज्य के उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की खबरों को अफवाह बता रहे थे। तमिलनाडु के तीन विधायकों ने रविवार को दोपहर में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की टीम में कैबिनेट फेरबदल के तहत डीएमके सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। डीएमके नेता सेंथिल बालाजी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 15 महीने तक जेल में रहे थे, उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद मंत्री के रूप में बहाल कर दिया गया है जिसके बाद  सेंथिल ने आज मंत्री पद की शपथ ली।

जब उदयनिधि स्टालिन से पूछा गया….

उप मुख्यमंत्री के विषय पर जब पिछले हफ्ते उदयनिधि स्टालिन से पूछा गया तो उन्होंने इन अटकलनों को खारिज करते हुए बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा की इस तरह की फेसले मुख्यमंत्री के द्वारा ही लिए जा सकेंगे इस विषय पर निर्णय लेने का अधिकार ना ही हमको है और ना ही मीडिया या जनता को इसलिए उप-मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसका फैसला मुख्यमंत्री ही लेंगे। मेरे नाम पर मीडिया को किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।

उदयनिधि स्टालिन के बारे में

उदयनिधि स्टालिन का जन्म 27 नवंबर 1977 को हुआ। राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले उदयनिधि स्टालिन को राजनीति विरासत में मिली थी। उदयनिधि, पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ नेता स्वर्गीय एम करुणानिधि के पोते व तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे हैं। उदयनिधि स्टालिन एक राजनीति विशेषज्ञ, फिल्म निर्माता और पूर्व अभिनेता हैं तथा जो 2024 से तमिलनाडु के तीसरे और वर्तमान उप मुख्यमंत्री हैं।

यह भी पढें: मैसेज देख हैरान हुआ शख्स, घर बैठे कट गए Fastag से पैसे

किसको मिल कौन सा विभाग?

46 वर्षीय उदयनिधि स्टालिन अब तक युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री थे। कैबिनेट में ताजा फेरबदल में उन्हें डिप्टी सीएम बनाए जाने के साथ योजना और विकास विभाग भी सौंप दिया गया है। (Tamil Nadu Cabinet Reshuffle) स्टालिन सरकार ने कैबिनेट में कुल छह बदलाव किए हैं। मौजूदा सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. के पॉनमुडी अब वन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय संभाल रहे शिवा मयनाथन को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग सौंपा गया है।

सबसे कम उम्र के डिप्टी सीएम

उदयनिधि स्टालिन तमिलनाडु मे सबसे कम उम्र के डिप्टी सीएम है जिन्होंने अपने करियर की शुआत वर्ष 2019 में तमिलनाडु के अपने पिता मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के मार्गदर्शन में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी के युवा विंग सचिव के रूप में नियुक्त होकर किया व यहीं से उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की और राजनीति में प्रवेश किया। उनको तीसरा उपमुख्यमंत्री और अपने भावी चुनाव अभियान के लिए उप-मुख्यमंत्री चुना। उदयनिधि ने 28 सितंबर 2024 को तमिलनाडु के उप-मुख्यमंत्री का पदभार संभाला।

यह भी पढें: साइबर ठगों ने की सारी हदें पार, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के नाम से की ठगने की कोशिश

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top