TATA Motor’s Share: टाटा मोटर्स के शेयरों में 13 मई को आई भारी गिरावट!

TATA Motor's Share

TATA Motor’s Share: टाटा मोटर्स के शेयरों में आज 13 मई को भारी गिरावट देखने को मिली है। जिसमें सुबह से ही कंपनी के शेयरों में 9 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी जा सकती है। TATA Motor’s Share पर एनालिस्ट बुलिश हैं और मानते हैं कि यह स्टॉक आने वाले समय में अच्छे टारगेट दे सकता है।

तिमाही में 3 गुना से भी अधिक बढ़ा

कंपनी का कहना है की मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ साल के आधार पर 222 फीसदी बढ़कर 17,407 करोड़ रुपये रहा, जिसमें टाटा मोटर्स का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 3 गुना से भी अधिक बढ़ा है। पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन से टाटा मोटर्स ने अपनी अच्छी अपसाइड मूवमेंट दिखाई है और निफ्टी ऑटो इंडेक्स को ऊपर रखने में अच्छी प्रोग्रेस दिखाई है।

13 प्रतिशत की वृद्धि

पिछले साल की समयावधि में टाटा मोटर का PAT 5,407.79 करोड़ रुपये बताया गया था, व परिचालन से कंपनी का राजस्व सालों के आधार पर 13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,19,986.31 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसके एक साल पहले यह 1,05,932.35 करोड़ रुपये अनुमानित था।

शुद्ध लाभ में 3 गुना लाभ की बढ़ोतरी

पिछले ही हफ्ते कंपनी के तिमाही परिणाम जारी हुए थे। जानकारी के अनुसार, कंपनी का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 17,528.59 करोड़ रुपये रहा है साल के आधार पर कंपनी के शुद्ध लाभ में 3 गुना लाभ की बदोतरी देखने को मिला हैं। लेकिन इस बार कंपनी बाजार को खुश करने में असफल रही हैं। ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी के नतीजों को लेकर मिलता-जुलता नजरिया दिया है, और मांग के आगे भी इसी तरह की गिरावट होने की शंका जताई है।

शेयर बाजार में  सूक्ष्म परीक्षण तिमाही

बताया जा रह है की वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स का कंसॉलिडेटेड 3 गुना से अधिक होकर 17,528.59 करोड़ रुपये हुआ था, व वित्त वर्ष 2022-23 का मुनाफा देखा जाए तो चौथी तिमाही में मतलब जनवरी से मार्च का नेट प्रॉफिट 5,496.04 करोड़ रुपये हुआ था। शुक्रवार को सूचना दे कर टाटा मोटर्स ने कहा की पिछले साल इसी तिमाही में 1,05,932.35 करोड़ रुपये थे लेकिन अब की बार शेयर बाजार में सूक्ष्म परीक्षण तिमाही में कंपनी की ऑपरेटिंग रेवन्यू 1,19,986.31 करोड़ रुपये ही थी।

TATA Motor’s Share: शुक्रवार को घोषित किया तिमाही परिणाम

टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को अपने तिमाही परिणाम घोषित किए थे, लेकिन हुआ ये की कंपनी का वित्त वर्ष 2024 की इस तिमाही( जनवरी-मार्च) में शुद्ध लाभ साल के आधार पर 46% बढ़कर 17,529 करोड़ रुपये हो गया, इसी दौरान कंपनी का कंसीलिडेटेड रेवेन्यू भी 13.3% बढ़कर 1,19,986.31 करोड़ रुपये हो गया।

जेफरीज ने दी खरीदने की सलाह

जेफरीज  ने खरीदने की सलाह देते हुए कहा है की शेयर को 1,250 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ही रहना चाहिए, अगर ये इससे भी और ज्यादा घटते है तो यह कंपनी के लिए सही साबित नहीं होंगे। कंपनी वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में कुछ नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है, जिससे इसकी ग्रोथ तेज हो सकती है।

ट्रेडिंग सेशन में 950 रुपए के सपोर्ट लेवल

टाटा मोटर्स ने 22 अप्रैल 2024 के ट्रेडिंग सेशन में 950 रुपए के सपोर्ट लेवल से फिर से अपमूव दिखाई है । टाटा मोटर्स के द्वारा मिली खबरों में वह पहले ही बुलिश बना हुआ है. ऐसे में यह स्टॉक आगे अच्छी चाल दिखा सकता है, और वह अपने लास्ट स्विंग हाई लेवल की ओर आ सकता है।

6 सालों के सबसे निचले स्तर पर कंपनी

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के नेट ऑटोमोटिव कर्ज में तिमाही के आधार पर 45 प्रतिशत की गिरावट आयी है और यह पिछले 6 सालों के सबसे निचले स्तर पर है। ब्रोकरेज हाउस मेंजेमी मॉर्ग ने टाटा मोटर्स के शेयरों को ‘ओवरवेट’ कैटगरी में रखा गया हैं, जिसमें ब्रोकरेज हाउस ने 1115 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है व जेफरिज ने बाय रेटिंग देते हुए 1250 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।

 

गिरावट के साथ 1,005 रुपये प्रति शेयर

टाटा की कंपनी के अनुसार, पिछले हफ्ते शुक्रवार को Q4 परिणाम 2024 की घोषणा की गई थी, जिसके बाद सोमवार को टाटा मोटर्स के शेयर की मतों में घटती हुई बिक्री देखी गई थी। लेकिन आज की बात की जाए तो शेयर प्राइस आज (एनएससी) पर गिरावट के साथ 1,005 रुपये प्रति शेयर पर खुला और शेयर बाजार की शुरुआती दौर के कुछ ही मिनटों के अंदर यह 975.60 रुपये प्रति शेयर के साथ ही निचले स्तर पर पहुंच गया ।

Poranika Singh

Exit mobile version