Terrorist Attack : 9 जून 2024 रविवार की शाम की घटना है की जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शिवखोड़ी से आ रही बस पर अचानक आतंकियों ने 40 से 50 राउंड फायरिंग कर दी। जिसके बाद बस लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। Terrorist Attack की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों और प्रशासनिक टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। इस आंतकी हमले में दस श्रद्धालुओं के मारे जाने की खबर है, वहीं 33 यात्री घायल हुए।
SSP मोहिता शर्मा ने यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि की
मिली जानकारी के अनुसार जम्मू संभाग के रियासी जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिर शिवखोड़ी से दर्शन कर लौट रहे यात्रियों की बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस Terrorist Attack के बारें में रियासी SSP मोहिता शर्मा ने 10 यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि की है और कहा की आतंकियों ने कंदा इलाके में शिवखोड़ी से कटरा जा रही बस पर ओपन फायर की जिससे बस का ड्राइवर घायल बस से कंट्रोल खो गया। जिसके बाद बस गहरी खाई में जा गिरी।
5 टीम सर्च ऑपरेशन के लिए तैयार: Terrorist Attack
स्थानीय पुलिस और आर्मी और CRPF की एक संयुक्त अस्थाई सुरक्षाबल टीम आतंकवादीयों को पकड़ने की कोशिश जारी रखे है। 5 टीम सर्च ऑपरेशन के लिए तैयार की गई है। घटनास्थल पर NIA की टीम भी जांच के लिए पहुंच गई है।
घायलों मे से एक व्यक्ति संतोष कुमार ने मौका-ए-वारदात की घटना बताई
SSP मोहिता शर्मा का कहना था की आतंकवादी हाईवे पर बस का इंतजार कर रहे थे और दोबारा आतंक फैलाने के लिए पाकिस्तान के आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के यात्रियों पर निशाना बनाया है। इस आतंकी हमले में घायलों मे से एक व्यक्ति संतोष कुमार ने मौका-ए-वारदात की घटना बताते हुए कहा की आतंकियों ने सेना जैसी वर्दी पहनी थी, साथ ही अपना मुंह बांध रखा था।
जब बस मोड़ पर आई, तभी अचानक गोलियां चलने लगीं। जब तक बस खाई में नहीं गिरी थी जब तक फ़ाइरिंग करते रहे। Terrorist Attack के साक्षी के अनुसार 2 आतंकी घटनास्थल पर थे।
अमित शाह से लेकर मनोज सिन्हा, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन ने संवेदना व्यक्त की
इस Terrorist Attack को लेकर अमित शाह सहित उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने संवेदनाएं व्यक्त की है। राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा – “जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है। तीर्थयात्रियों के खिलाफ इस जघन्य कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करता हूं।” कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन, राहुल गांधी ने भी इस घटना पर दुख जताया।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मुआवजे को मंजूरी दी
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें स्थिति पर लगातार नजर रखने और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। सिन्हा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्थिति का जायजा लिया और मुझे स्थिति पर लगातार नजर रखने तथा परिवारों को हर संभव सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।” जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने Terrorist Attack में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये तथा घायलों को 50,000- 50,000 रुपये के मुआवजे को मंजूरी दे दी है।