Terrorist attack in poonch: भारतीय वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला, 1 जवान शहीद

Terrorist attack in Poonch
Terrorist attack in Poonch

Terrorist attack in poonch: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 4 मई को आतंकियों ने घात लगाकर भारतीय वायुसेना के एक काफिले पर हमला कर दिया। जिसमें भारतीय वायुसेना के चार सैनिक घायल हो गए और एक सैनिक की मौत हो गई। कुछ दिनों पहले थानामंडी के शाहदरा शरीफ इलाके के पास भी आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में 40 वर्षीय एक ग्रामीण की मौत हो गई थी।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा…

सूत्रों के अनुसार पंजाल क्षेत्र में यह तीसरा आतंकवादी हमला है जो पिछले दो सप्ताह में राजौरी और पुंछ जिलों में हुआ है।  28 अप्रैल को उधमपुर के बसंतगढ इलाके में एक ग्राम रक्षक मोहम्मद शरीफ की हत्या कर दी गई थी। PAFF आतंकी मसूद अज़हर के नेतृत्व वाले जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध संगठन है, यह अक्सर घाटी में आतंकी हमलों को अंजाम देता रहा है। यह आतंकी संगठन अगस्त 2019 में तब चर्चा में आया था जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया गया था।

जैश ए मोहम्मद का हाथ

घाटी में इससे पहले हुए हमलों में भी इसी आतंकी संगठन का नाम सामने आया था। हमले का पैटर्न भी पिछले घटनाओं की तरह ही है। आखिर पुंछ में इतने आतंकी हमले क्यों हो रहे हैं? दहशतगर्दों की असल साजिश क्या है। पुंछ हमले की भले ही पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने जिम्मेदारी ली है, लेकिन इसके पीछे पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का हाथ माना जा रहा है।

छानबीन शुरू कर दी गई

बताया जा रहा है कि वाहन पर फायरिंग के बाद आतंकी वहां से फरार हो गए हैं। पूंछ के सूरनकोट इलाके में हुई इस घटना के बाद पूरा क्षेत्र सावधान है। भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल ने इस पूरे स्थान को घेर लिया और छानबीन शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की इस हमले मे दो आतंकवादी शामिल है।

बड़े आतंकी हमले की रोक

बात की जाए तो जम्मू कश्मीर का यह  हमला पुंछ और राजौरी में  हुए हमलों के साथ जुड़ा हुआ माना जा सकता है क्योंकि इस हमलों के बाद से सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर है, और कई बड़े आतंकी हमले को रोका गया है। वह इलाका जहां हमला हुआ है वह सीमावर्ती पूंछ जिले के सुरनकोट के सनाई टाप और मेंढर के गुरसाई इलाके के बीच आता है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी भारतीय वायु सेना के कर्मियों की मौत पर शोक व्यक्त किया। जिसमे उन्होंने कहा की यह आतंकी हमला बेहद शर्मनाक और दुखद है, और वायुसेना के काफिले मे आतंकियों के हमले पर मैं शहीद सैनिक को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हमारी सेना के काफिले पर जो हमले हुए है वो कायरतापूर्ण हमला है। मैं उन सैनिको के स्वास्थ की कामना करता हूँ जो घायल है, और मैं प्रार्थना करता हूँ की वे सब जल्दी ही ठीक हो जाए।

गरुड़ स्पेश फोर्सेज को किया गया तैनात

इस हमले में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने मिलकर ऑपरेशन की शुरुआत की है। इस इलाके में एयरफोर्स की गरुड़ स्पेश फोर्सेज को तैनात किया गया है। इस हमले के बाद राष्ट्रीय रायफल्स यूनिट ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चला दिया गया। वायुसेना के वाहनों को शाहसितार के पास स्थित एयरबेस के अंदर सुरक्षित पहुंचा दिया गया है।

Terrorist attack in poonch: याद दिलाई पुलवामा हमले की

इस हमले ने लोगों को पुलवामा हमले की याद दिलाई है जैसे पुलवामा में CPRF के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दिया था, जिसमे 40 जवान शहीद हुए थे। यह हमला जैश-ए-मोहम्मद नाम के एक आतंकी ने 14 फरवरी 2019 को किया था। इस हमले मे देश ने अपने बहुत से जवान खो दिए थे।

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top