Thailand Open 2024: रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने जीता खिताब

Thailand Open 2024
image credit: All India Radio News

Thailand Open 2024: थाईलैंड ओपन का खिताब अपने नाम करने वाले भारतीय पुरुष डबल्स जोड़ी सात्विक साईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी है। उन्होंने Thailand Open 2024 में चीन के लियू यि और चेन बो यांग को हराकर शानदार प्रदर्शन किया। पुरुष डबल्स वर्ग का खिताब थाईलैंड ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय जोड़ी ने जीत लिया है। चीन के खिलाड़ी लियू यि और चेन बो यांग एक भी गेम व्यर्थ किए बिना थाईलैंड ओपन में पहुचे थे। 

चैंपियन जोड़ी का दूसरा और कैरियर का नौवां बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर

29वीं रैंकिंग वाली विरोधी टीम पर 21-15, 21-15 से जीत कर अब उन्होंने इस साल की पेरिस ओलंपिक की तैयारियों की जानकारी दी है। यह सीजन एशियाई खेलों की चैंपियन जोड़ी का दूसरा और कैरियर का नौवां बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर खिताब रहा है। सात्विक और चिराग मलेशिया सुपर 1000 और इंडिया सुपर 750 में रनर अप रहे थे। मार्च में फ्रेंच ओपन सुपर 750 खिताब भी अपने नाम भारतीय पुरुष डबल्स जोड़ी ने किया था। 

Thailand Open 2024: चिराग ने की तूफ़ानी वापसी

सात्विक और चिराग ने Thailand Open 2024 में अविलंब करते हुए  5-1 की बढत बना ली थी। विरोधी टीम ने लगातार चार अंक से वापसी की। स्कोर जब 7-7  था तो लियू और चेन ने 39 शॉट की रेली लगाकर 10-7 से बढत बना ली। स्कोर 10-10 के साथ चिराग ने तूफ़ानी वापसी की।

चिराग ने गेम की शुरूआत में बनाई बढत

ब्रेक के बाद सात्विक और चिराग ने 14-11 की बढत हासिल की। वहीं लियू और  चेन की जोड़ी ने तीन अंक बनाये थे। भारतीय टीम के सात्विक और चिराग ने 8-3 के साथ गेम की शुरूआत की और पांच अंक की बढत बनाई। जब स्कोर 15-11 रहा तब खेल में विलंब करने पर सात्विक को चेतावनी मिली। चिराग के दो अंक   गंवाने पर विरोधी जोड़ी ने 15-14 की बढ़त बना ली। इसके पश्चात भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से उन्हें Thailand Open 2024 के फाइनल में फिर कोई मौका नहीं मिल पाया।

दूसरे राउंड में हार गई थी सात्विक और चिराग की जोड़ी

चिराग ने थाईलैंड ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने के बाद कहते हैं की बैंकॉक हमारे लिए खास रहा है। थॉमस कप में इस भारतीय जोड़ी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में सात्विक और चिराग की जोड़ी दूसरे राउंड में हार गई थी। एशियाई चैंपियनशिप में भी सात्विक चोट के कारण नहीं खेल पाए। पहली बार 2019 में सुपर सीरीज और फिर थॉमस कप उन्होंने जीता था।

poranika image
Poranika Singh

Scroll to Top