TRP Game Zone Rajkot: गेमिंग ज़ोन में लगी भीषण आग, मृतक में सबसे ज्यादा बच्चे

TRP Game Zone Rajkot
TRP Game Zone Rajkot

TRP Game Zone Rajkot: गुजरात के राजकोट में शनिवार 25 मई शाम 4.30 बजे  TRP  गेम जोन में आग लगने से 28 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है की TRP Game Zone Rajkot में काफी भीड़ थी जिससे कई लोग आग की चपेट में आ गए। मृतक में सबसे ज्यादा बच्चों के होने की आशंका है। फायर ब्रिगेड की 8 टीमें करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझा पाईं। 25 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है लेकिन अभी इस बात की भी पुष्टि नहीं हुई हैं।

TRP Game Zone Rajkot: जोन में नहीं थे आग से सुरक्षा के संसाधन

घटना की खबर सामने आते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ आग पर काबू पाने की कोशिशें की जिससे अभी तक 25 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है लेकिन अभी भी आग में कई लोगों की फसे होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारियों के अनुसार जिस गेमिंग जोन में आग लगी है उस जोन में आग से सुरक्षा जैसे कोई संसाधन की व्यवस्था नहीं थी अर्थात यह गेमिंग जोन अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा था।

जोन में था 2 हजार लीटर डीजल और 1500 लीटर पेट्रोल

TRP Game Zone Rajkot अग्निकांड के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक ने पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को राज्य के सभी गेम जोन का निरीक्षण करने और अग्नि सुरक्षा अनुमति के बिना चल रहे गेम जोन को बंद करने का निर्देश दिया है। मृतकों में सबसे ज्यादा बच्चे है जिनमे करीब 12 से भी अधिक बच्चों की मृत्यु की संभावना बताई जा रही है।

ज्यादा जल्दी आग लगने का कारण यह है की गेम जोन का स्ट्रक्चर लकड़ी, टीन और थर्मोकोल शीट से बनाया गया, जोन का डोम कपड़े और फाइबर से बना था, फर्श पर भी रबड़, रैग्जिन और थर्मोकोल लगा था, व साथ ही गेम में गाड़ियों और कुछ खिलौनों के लिए 2 हजार लीटर डीजल और 1500 लीटर पेट्रोल भी स्टोर किया गया था जिसके कारण एक चिंगारी ने इतने बड़े हादसे को जन्म दे दिया।

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने जताया दुख

हादसे में राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा के रूप में देने की घोषणा की है, जिसके साथ में राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भी कई नेताओ ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा की ”राजकोट गेमिंग जोन में हुए हादसे से मन अत्यंत दुःखी है।

इस हादसे के संबंध में हमने मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई जी से बात कर जानकारी ली है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और घायलों को इलाज प्रदान करवा रहा है. इस दुःखद हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

99 रुपए में खरीदी गई बच्चों की जान

बताया जा रहा है की TRP मॉल के गेमिंग जोन का टिकिट करीब 500 रुपए था लेकिन छुट्टीयो के चलते इस टिकिट को 99 रुपए कर दिया गया जिसके कारण TRP Game Zone Rajkot में काफी भीड़ हो गई। छुट्टियों के चलते सभी ने इस स्कीम का फायदा उठाना चाहा लेकिन उनको यह नहीं पता था की वे अपने बच्चों का आखरी बार चेहरा देख रहे है।

आग लगने के कारणों की जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है लेकिन शुरुआती जांच में सामने आया है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी लेकिन इस बात की भी अभी सिर्फ संभावना ही जताई जा रही हैं।

2 एकड़ जमीन पर तीसरे मजीले पर था गेमिंग जोन

बताया जा रहा है की TRP Game Zone Rajkot 2020 में किराए की 2 एकड़ जमीन पर तीसरे मजीले पर यह गेमिंग जोन बनाया गया था जिसमे इसका स्ट्रक्चर लकड़ी और टीन शेड पर खड़ा था।

ऐसे कयास भी लगाए जा रहे है की मॉल के अंदर कई जगह रिपेयरिंग और रेनोवेशन का काम भी चल रहा था वहीँ एक जगह सीढ़ी पर वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी ने कुछ ही मिनटों में डीजल और पेट्रोल से संपर्क बना लिया जिसके वजह से वहाँ जोरदार ब्लास्ट हुआ और आसपास आग लग गई। ज्यादा भीड़ होने की वजह से लोगों को निकलने में दिक्कत हुई और आग बढ़ती गई जिससे सभी लोग उस आग में झुलस गए।

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top