UltraTech Cement: अल्ट्राटेक सीमेंट ने की इंडिया सीमेंट्स की इतने प्रतिशत हिस्सेदारी की घोषणा

UltraTech Cement
UltraTech Cement

UltraTech Cement: आज कारोबारी दिन में एक बड़े फैसले के चलते शेयरों में तेज उछाल देखने को मिल रहा है। दरअसल UltraTech Cement Ltd ने India Cements Ltd के संबंध में महत्वपूर्ण निवेश की घोषणा की है जिसमें निवेशक UltraTech Cement को India Cements Ltd में करीब 23% हिस्सेदारी मिलेगी, जिसके तहत कंपनी 267 रुपये प्रति शेयर की दर से 7.06 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदेगी। अल्ट्राटेक सीमेंट ने आज अर्थात 27 जून गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी देते हुए अधिग्रहण की घोषणा की हैं।

UltraTech Cement ने ली इंडिया सीमेंट्स की इतने प्रतिशत हिस्सेदारी

जानकारियों के हिसाब से इस सौदे की कीमत करीब 1,885 करोड़ रुपये है। UltraTech ने बताया की गुरुवार को उनके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इंडिया सीमेंट्स में 23% हिस्सेदारी तथा 7.06 करोड़ स्टॉक्स को 267 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से खरीदने के लिए मंजूरी दे दी है। यह कीमत बुधवार के स्टॉक की क्लोजिंग प्राइस से 1.7% प्रीमियम पर है। पिछले दो सालों में India Cements Ltd शेयर प्राइजो में वृद्धि हुई है जिसके चलते यह अधिग्रहण दोनों कंपनियों के लिए बेहतर साबित हो सकता हैं।

5 दिन में इंडिया सीमेंट्स के शेयर में 26.52% की तेजी

आज के कारोबारी दिन की बात करे तो इस अधिग्रहण की घोषणा के बाद से ही इंडिया सीमेंट्स के शेयर में 11.43% की तेजी देखने को मिल रही है, ये 292.63 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पिछले 5 दिन में इंडिया सीमेंट्स के शेयर में 26.52% और 1 महीने में 37.06% की तेजी देखने को मिली है। बता दें की 25 जून को NSE पर बंद होने से पहले शेयर ₹ 229.38 पर बंद हुआ तथा आज इंडिया सीमेंट्स के शेयर की कीमत ₹ 285 प्रति शेयर पर ऊपर की ओर खुली और ₹288.88 के इंट्राडे हाई को छू लिया, जो पिछले दो सत्रों में लगभग 26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करता हैं।

अविनाश गोरक्षकर ने बताया

अधिग्रहण से हो रही इस उछाल का कारण स्पष्ट करते हुए प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अविनाश गोरक्षकर ने बताया की “इंडिया सीमेंट्स के शेयर इसलिए चढ़ रहे हैं क्योंकि अल्ट्राटेक सीमेंट बोर्ड ने इंडिया सीमेंट्स में हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दे दी है। आदित्य बिड़ला समूह की इस कंपनी ने आज अपने एक्सचेंज फाइलिंग में इस कदम की घोषणा की है, जिसने गुरुवार को दलाल स्ट्रीट के तेजड़ियों का ध्यान आकर्षित किया है।”

26 जून को 14 फीसदी का आया था उछाल

इस अधिग्रहण की घोषणा के बाद शुरुआती कारोबार में ही 7 फीसदी उछल गए। उछाल का कारण केवल एक ही है वो है अधिग्रहण, कंपनी के शेयरों में एक दिन पहले यानी बुधवार 26 जून को भी 14 फीसदी का उछाल आया था। जानकारियों के अनुसार, (Fiscal year)FY24 में इसका टर्नओवर 5112 करोड़ रुपये था, जबकि FY23 में 5608 और FY22 में 4858 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने बताया कि इंडिया सीमेंट्स का टर्नओवर पिछले वित्त वर्षों में कुल 15,578 करोड़ रुपये रहा हैं।

इंडिया सीमेंट्स में और तेजी की उम्मीद

इतने तेजी के बावजूद इंडिया सीमेंट्स में और तेजी होने की उम्मीद करते हुए चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बागड़िया ने बताया की “इंडिया सीमेंट्स के शेयर धारक शेयर को होल्ड कर सकते हैं क्योंकि शेयर चार्ट पैटर्न पर मजबूत दिख रहा है। निकट भविष्य में इंडिया सीमेंट्स के शेयर की कीमत ₹ 325 प्रति शेयर तक पहुंच सकती है। इसलिए, ट्रेलिंग स्टॉप लॉस को ₹265 प्रति शेयर पर बनाए रखा जा सकता है।”

दक्षिण भारत स्थित कंपनियों को भी हुआ मुनाफा

इस अधिग्रहण के कारण केवल UltraTech Cement Ltd और India Cements Ltd को ही नहीं बल्कि इससे जुड़े और भी कई कंपनियों खासकर दक्षिण भारत स्थित कंपनियों को मुनाफा हुआ है साथ ही उनके शेयरों ने 3% से 14% तक की उछाल देखने को मिल रही है। इस तरह का अधिग्रहण इस महीने दूसरे बार हुआ है जिसमें दक्षिण भारत स्थित किसी कंपनी का अधिग्रहण किया गया है या उसमें हिस्सेदारी खरीदी गई है। अब इस अधिग्रहण के बाद अन्य सीमेंट कंपनियों के शेयरों में इस क्षेत्र में एकीकरण बढ़ रहा है जिससे काफी कंपनियों को मुनाफा हो रहा हैं।

शेयर्स में 6.5% की तेजी

अगर हम UltraTech Cement Ltd के शेयर्स की बात करे तो आज के कारोबारी दिन में अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के शेयर्स में करीब 6.5% की तेजी देखने को मिल रही है और बात बीते कुछ दिनों की करे तो पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयर में 6.40% और 1 महीने में 13.78% की तेजी देखने को मिली है। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान अल्ट्राटेक के शेयर करीब 6.5 फीसदी उछलकर NSE पर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 11,874.95 रुपये और BSE पर 11,875.95 पर ट्रेड करने लगे। पिछले 1 साल में अल्ट्राटेक सीमेंट ने 41.74% की रिटर्न दिया हैं।

rohini image
Rohini Thakur

Scroll to Top