United States vs West Indies: 10.5 ओवेरों में ही वेस्ट इंडीज ने अमेरिकी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए

United States vs West Indies
United States vs West Indies, image via: @T20WorldCup

United States vs West Indies: ICC T20 World Cup 2024 में 46वाँ मैच United States vs West Indies के बीच हुआ। यह सुपर 8 के ग्रुप 2 का मैच 22 जून 2024, शनिवार को 6:00AM भारतीय समयानुसार था। यह मैच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला गया। इस मैच के अंपायर पॉल रिफ़ेल, अल्लाहुद्दीन पालेकर हैं। थर्ड अंपायर रॉड टकर और मैच रेफरी डेविड बून है।

USA vs WI मैच का क्या रहा परिणाम?

West Indies ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में United States के बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी की खूब जोर आजमाइश की परंतु 19.5 ओवरों में केवल 128 रन ही बना पाए। जिसके बाद West Indies ने 10.5 ओवरों में ही 1  विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए। इस मैच को West Indies ने 9 विकेटों से जीत लिया।

संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम – स्टीवन टेलर, एंड्रीज़ गौस (विकेटकीपर), नितीश कुमार, आरोन जोन्स (कप्तान), कोरी एंडरसन, मिलिंद कुमार, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक, नोस्टुश केनजिगे, अली खान, सौरभ नेत्रावलकर।

वेस्ट इंडीज की टीम – जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, ओबेड मैककॉय।

United States vs West Indies मैच में कौन रहा प्लेयर ऑफ दी मैच?

West Indies की ओर से 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लेने वाले रोस्टन चेज़ प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। चेज़ के अलावा आंद्रे रसेलने भी 3 विकेट लिए। बल्लेबाजी में शाई होप ने 39 बॉल में 82 रन बनाए जिसमें 8 छक्के और 4 चौके शामिल है। निकोलस पूरन ने बखूबी साथ देते हुए उन्होंने 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 12 बॉल में 27 रन बनाए।

United States vs West Indies मैच के टॉप पर्फॉर्मर

पहली पारी में वेस्ट इंडीज की ओर से आंद्रे रसेल ने 3 ने विकेट लिया। निकोलस पूरन (विकेटकीपर) ने नॉटआउट होते हुए 12 बॉल 27 रन बनाकर 1 चौंका और 3 छक्कें मारें।

संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से एंड्रीज़ गौस (विकेटकीपर) ने 16 बॉल पर 29 रन बनाकर 3 चौकें और 1 छक्का मारा वहीं हरमीत सिंह ने 2 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट झटका, इनके अलावा किसी और अमेरिकी गेंदबाज को सफलता नहीं मिल पायी।

poranika image
Poranika Singh

Scroll to Top