Vettaiyan Movie Review: रजनीकान्त और अमिताभ बच्चन की फिल्म “Vettaiyan” (वेट्टैयान) जिसका सभी प्रसंशक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वो आखिरकार गुरुवार, 10 अक्टूबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के आने की खबर ने सभी को पहला ही अपना दीवाना बना लिया था क्योंकि उनको रजनीकान्त और अमिताभ बच्चन को साथ में देखना था प्रसंशकों ने इस फिल्म और इस पल का बेसब्री से इंतजार किया था जो की अब खत्म हो चुका है। आइए इस फिल्म के बारे में और गहराई से जानते हैं तथा फिल्म के बारे में दर्शकों के रिव्यू को भी जानें।
जताई जा रही है ब्लॉकबस्टर होने की संभावना
रजनीकान्त की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की तरह इस फिल्म के भी ब्लॉकबस्टर होने की संभावना जताई जा रही है क्योंकि फिल्म देखकर प्रसंशकों की जो प्रतिक्रिया आई है वो बताई भी नहीं जा सकती की प्रसंशकों को फिल्म किस तरह अच्छी लगी। निर्माता सुबास्करन अल्लिराजा और टीजे ग्ननवेल द्वारा निर्देशित इस फिल्म को अब तक मिश्रित समीक्षाएं मिली हैं, जो शायद ही पहले दिन के कारोबार को प्रभावित करने वाली है। हालांकि, सभी की निगाहें सुपरस्टार की पिछली स्क्रीन आउटिंग, जेलर द्वारा बनाए गए बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को तोड़ने की इसकी क्षमता पर टिकी हुई हैं।
रजनीकांत बनाम अमिताभ बच्चन आकर्षण का केंद्र
तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयन की कहानी दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के बीच न्याय दिलाने के लिए सिद्धांतों के टकराव के बारे में है। रजनीकांत बनाम अमिताभ बच्चन इस फिल्म के लिए एक बड़ा आकर्षण हैं। महानायक को आखिरी बार सुपरहिट फिल्म कल्कि 2898 AD में अमर अश्वत्थामा के रूप में देखा गया था। उन्हें प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ इस फिल्म में उनकी भूमिका के लिए बहुत पसंद किया गया था। इस बार प्रसंशक उन्हे रजनीकान्त के साथ देखने के लिये उत्साहित हैं।
फिल्म की कास्टिंग
इस बहुचर्चित फिल्म में रजनीकांत SP अथियान IPS के रूप में, अमिताभ बच्चन DGP सत्यदेव ब्रम्हदत्त पांडे के रूप में, राणा दग्गुबाती नटराज के रूप में, दशहरा विजयन सरन्या के रूप में, मंजू वारियर थारा के रूप में, फहद फ़ासिल पैट्रिक के रूप में, किशोर SP हरीश कुमार के रूप में, रितिका सिंह रूपा की भूमिका में तथा रोहिणी नजीमा के भूमिका में नज़र आएंगी। इन सभी कलाकारों के साथ कुछ और सह-कलाकार भी होंगे जो फिल्म में सम्पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे।
यह भो पढें: इस बार 2 मंजूलिका का सामना करेंगे कार्तिक आर्यन, अनएक्सपेक्टेड दृश्यों ने बढ़ाया फैंस का उत्साह
अमिताभ बच्चन का तमिल फिल्मों में डेब्यू
फिल्म ‘वेट्टैयन : द हंटर’ अपने आप में बहुत ही खास फिल्म रहने वाली है क्योंकि इस फिल्म में पूरे 33 साल बाद फिर से एक बार रजनीकान्त और अमिताभ बच्चन साथ में दिखने वाले हैं और यही नहीं बल्कि इस फिल्म में 81 वर्षीय अमिताभ बच्चन तमिल फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर 2 अक्टूबर 2024 को गाँधी जयंती के मौके पर रिलीज किया गया था जिसके बाद अब फिल्म को सभी सिनमघरों और इस फिल्म को OTT प्लेटफ़ॉर्म Amazon Prime Video पर भी रिलीज कर दिया गया हैं।
पुलिस की वर्दी में अभिनेताओं का रौब फिल्मों में बखूबी दिखाया जाता है। जुर्म की दुनिया के दानवों को ठिकाने लगाने के लिए पुलिस वाले अक्सर सिल्वर स्क्रीन पर हथियार उठते हुए नजर आते हैं। लेकिन कभी-कभी उन गुंडों का एनकाउंटर करना प्रशासन के लिए मुसीबत बन जाता है। इसी कहानी को रोचक तरीके से रजनीकात और अमिताभ बच्चन की बहुचर्चित फिल्म वेट्टैयन में दिखाया गया है। यह फिल्म चार भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में रिलीज हुई है।
फिल्म की कहानी किस पर आधरित है?
फिल्म ‘वेट्टियन: द हंटर’ की कहानी बडे ही रोमचित ढंग से शुरू होती है जिसमे पुलिस विभाग की जांच के द्वारा अपराधी को फांसी देने से पहले मुठभेड़ का सहारा लिया जाता है और इस मामले को और भी मजबूत बनाया जाता है। रजनीकांत फिल्म में एक व्यक्ति विशेष की भूमिका में हैं, जिनका सामना एक ऐसे अपराधी से है, जो बहुत ही क्रूर है, महिलाओं के खिलाफ अपराध करता है। वेट्टियन में अमिताभ बच्चन सत्यदेव नामक व्यक्ति की भूमिका में हैं। रितिका सिंह पुलिस की भूमिका में तो वहीं मंजू वरियर प्रेमिका थारा का रोल प्ले कर रही हैं।
राणा दुग्गुबाती ने नटराज की भूमिका निभाई है। फहद फासिल ने पैट्रिक नाम के व्यक्ति की अहम भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी अपराज और साजिश की घटना पर आधारित है। पूरी कहानी जानने के लिए आपको अपने नजदीक सिनेमाघरों में जाना पड़ेगा। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट एसपी अथियन का मानना है, ‘इंसाफ में देरी का मतलब है इंसाफ का नहीं होना।’ लेकिन उसके सामने जस्टिस सत्यदेव (अमिताभ बच्चन) हैं, जो मानवाधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। वह एनकाउंटर के खिलाफ हैं। करीब 300 करोड़ के बजट में बने ‘वेट्टैयन : द हंटर’ में काम करने वाले अमिताभ और रजनीकांत ने पिछली बार ‘हम’ फिल्म में साथ काम किया था।
Vettaiyan Movie Review
रजनीकांत अभिनीत इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। प्रशंसकों ने फिल्म के संगीत और छायांकन को भी ‘बेहतरीन’ बताया है साथ ही इतने साल बाद एक ही पर्दे में साउथ के सुपरस्टार रजनीकान्त और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को लोगों ने बहुत पसंद किया और प्रशांशकों ने उन्हे ढेर सारा प्यार भी दिया। दर्शकों के अनुसार फिल्म में जबरदस्त एक्शन के साथ-साथ थ्रीलर, पुलिस पवार और थोड़ा इमोशनल साइड भी देखने को मिलता है जिससे कुल मिला कर कहें तो यह फिल्म एक बहुत ही अच्छी फिल्म साबित हो रही हैं।
यह भो पढें: जानिए इस साल किसे और किस क्षेत्र में मिला चिकित्सा, भौतिकी और रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार