Vijay Deverakonda: अपने जन्मदिन पर फैंस को सरप्राइस देते हुए डाला फिल्म का पोस्टर

Vijay Deverakonda
Vijay Deverakonda

Vijay Deverakonda: साउथ फिल्मों के शानदार अभिनेता Vijay Deverakonda आज 35 वर्ष के हो गए हैं यानि आज विजय का जन्मदिन है जिसके उपलक्ष्य में विजय ने अपने फैंस को सरप्राइस देते हुए X पर अपने फिल्म का पोस्टर डाला है। विजय आज अपने जन्मदिन पर भी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।

नुव्विला फिल्म के साथ अपनी ऐक्टिंग की शुरुवात की

विजय देवरकोंडा का जन्म 9 मई 1989 को तेलंगाना में हुआ था, विजय तेलुगु टीवी निर्देशक देवरकोंडा गोवेर्धन राओ और देवरकोंडा माधवी के बेटे हैं। विजय ने अपनी पहली तेलुगु फिल्म नुव्विला (2011) के साथ अपनी ऐक्टिंग की शुरुवात की थी। जिसके बाद इन्होने बहुत सी हिट फिल्मों में काम किया।

‘वीडी14 श्रापित भूमि की कहानी’ पर आधारित…

पुष्मा फेम निर्माता राहुल सांकृत्यायन ने विजय के जन्मदिन के मौके में उन्हे जन्मदिन पर बधाई देते हुए विजय के साथ एक नई फिल्म की घोषणा कर दी। यह श्री वेंकटेश्वरा क्रिएशंस (एसवीसी) का 59वां प्रोजेक्ट है। निर्माता राहुल, अभिनेता विजय को लेकर ‘वीडी14 श्रापित भूमि की कहानी’ बनाएंगे।

Vijay Deverakonda

पोस्टर में खून से रंगा हाथ नजर आया

देवरकोंडा ने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म ‘VD14 THE LEGENT OF THE CUSED LAND’ का ऐलान किया। फिल्म के पोस्टर को जारी करते हुए इसकी पहली झलक दिखाई जिसमें पोस्टर में अभिनेता का सिर्फ खून से रंगा हाथ नजर आ रहा हैं। उन्होंने हाथ में तलवार पकड़ी हुई है। अभिनेता ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है की ‘मेरे हाथों पर लगा खून उनकी मौत का नहीं है… बल्कि मेरे अपने पुनर्जन्म का है…। पोस्टर देखकर ही जाहिर हो रहा है की फिल्म काफी खतरनाक होने वाली है।

Vijay Deverakonda

बॉलीवुड में भी काफी मशहूर अभिनेता: Vijay Deverakonda

बताया जा रहा है कि यह एक ऐसी कहानी होगी, जिसे ना कभी किसी ने सुनी होगी और ना ही पहले कभी किसी ने देखी होगी। इस बात से फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। वे केवल साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी काफी मशहूर अभिनेता हैं।

बॉलीवुड फिल्म ‘लाइगर’ में असफलता

साउथ इंडस्ट्री में विजय ने बेहद सारी फिल्मों में काम किया हैं लेकिन उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘लाइगर’ में उन्हे देखा गया था हालांकि उनकी ये फिल्म असफल रही। देवरकोंडा साउथ की महानती, गीता गोविंदम, अर्जुन रेड्डी, टैक्सीवाला और पेली चोपुलु, जैसी बहुत सी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर कई हफ्तों तक राज कर चुके हैं। विजय की साउथ की फिल्मों का कलेक्शन काफी दमदार रहा है।

अकेले ही फर्श से अर्श तक का सफर

विजय देवरकोंडा आज करोड़ों के मालिक हैं लेकिन कुछ समय पहले तक विजय एक आम लोगों जैसे थे,परिवार की आर्थिक हालत कुछ खास ठीक नहीं थी। उनकी जिंदगी में एक ऐसा भी वक्त आया था जब उनके पास पेट भरने तक के पैसे नहीं थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुवात टी. वी. सीरियल से की थी धीरे-धीरे उन्हें काम मिलने लगा और उनकी आर्थिक हालत सुधरने लगी। तब से लेकर आज तक विजय ने अकेले ही फर्श से अर्श तक का सफर तय किया और आज वे सफल हो गए हैं।

Rohini Thakur

Exit mobile version