Vinesh Phogat: भारत को लगा बहुत बड़ा झटका, विनेश को ओलंपिक्स में अयोग्य घोषित किया गया

Vinesh Phogat
Vinesh Phogat, Image Via: Social Media

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को बहुत बड़ा झटका लगा है और उनके साथ-साथ पूरे भारत के लिए भी यह एक बहुत बड़ा झटका है। विनेश को ओलंपिक्स से अयोग्य घोषित कर दिया गया है, जिसके कारण अब उन्हें कोई भी मेडल नहीं मिलेगा। कहा जा रहा है की उनका वजन कुछ ग्राम ज्यादा होने के कारण उनको ओलिंपिक्स से बाहर कर दिया गया है। आइए जानतें हैं पूरी जानकारी।

Vinesh Phogat: जीते थे दो मुकाबले

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने लगातार दो मुकाबलों को जीत कर 6 अगस्त मंगलवार को पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में प्रवेश कर लिया था। इस धमाकेदार जीत ने भारत को नई उम्मीद दिलाई थी। भारत को उनसे गोल्ड या सिल्वर की उम्मीद थी। सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की युस्नीलिस गुज़मैन को 5-0 से हर कर फाइनल में प्रवेश किया गया था।

PM Modi ने किया ट्वीट

कैसा रहा फाइनल तक का सफर

मंगलवार को ही विनेश का प्री क्वार्टर पहला मुकाबला जापानी फ्रीस्टाइल पहलवान युई सुसाकी से हुआ था। जिसके बाद Vinesh Phogat ने उसे 3-2 से हराया था। युई सुसाकी चार बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक विजेता रही हैं और उन्होंने टोक्यो खेलों में एक भी अंक गंवाए बिना गोल्ड मेडल जीता था। फिर इस मैच के पश्चात विनेश का सामना क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की पहलवान ओक्साना वासिलिवना लिवाच से हुआ जो यूरोपीय चैंपियन रह चुकी हैं। इस क्वार्टर फाइनल में ओक्साना को विनेश फोगाट ने 7- 5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली थी।

यह भी पढें:- टीवी देखने और मोबाइल चलाने से मना करना पड़ा भारी, बच्चों ने किया माता-पिता पर केस

पहले हायर वेट कैटेगरी में लड़ा करती थीं Vinesh Phogat

विनेश पहले हायर वेट कैटेगरी में लड़ा करती थीं, पर इस बार वे 50kg वेट कैटेगरी में लड़ रहीं थी। मंगलवार को मैच के बाद जब उनका वेट किया गया तो उनका वजन 100 से 150 ग्राम ज्यादा निकला। जिसके लिए उन्होंने उसे कम करने की बहोत कोशिश की पानी, खानें में कंट्रोल आदि कोशिशों के बावजूद जब सुबह उनका वजन मापा गया तब भी वह ज्यादा ही निकला, जिसके कारण उन्हें ओलंपिक्स से बाहर कर दिया गया।

विनेश के ससुर राजपाल राठी ने लगाया बड़ा आरोप

अब इस अयोग्यता के कारण अमेरिका की प्लेयर को गोल्ड मेडल दिया जाएगा और रजत पदक किसी को भी नहीं दिया जाएगा। विनेश को बिना मेडल के ही वापस आना पड़ेगा। इस खबर से पूरा भारत सन्न रह गया है। इस पर Vinesh Phogat के ससुर राजपाल राठी ने कहा है की उनके खिलाफ साजिश की गई है, उन्होंने कहा की इस साजिश में ब्रजभूषण शरण सिंह शामिल हैं। ये फेडरेसन की साजिश है और उन्हें जानबूझकर अयोग्य घोषित किया गया है।

वजन के लिए क्या है नियम?

2016 तक सारे मैच एक ही दिन में हो जाया करते थे, जिससे एक ही दिन वजन किया जाता था पर अब 2020 से नियम में बदलाव कर दिए गए हैं और मैच दो दिनों मे किया जाता है। जिसके कारण दोनों दिन वजन किया जाता है। जिसके चलते विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। भारत ने इस अयोग्यता के खिलाफ ओलंपिक संघ में अपना विरोध दर्ज किया है।

यह भी पढें:- जानिए अपने पसंदीदा यूट्यूबर्स की यूट्यूब से कमाई

indiahugenews.com

Scroll to Top