Virat Kohli and Anushka Sharma: विरुष्का ने करीब 4 साल पहले निवेश किया था, अब हुआ बड़ा फायदा

Virat Kohli and Anushka Sharma
Virat Kohli and Anushka Sharma

Virat Kohli and Anushka Sharma: गो डिजिट इन्फोवर्क्स (Go Digit IPO) से हुआ क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा कोहली को बड़ा लाभ। अनुष्का और विराट ने करीब चार साल पहले निवेश किया था, जिसके चलते उनको आज बड़ा लाभ होने की संभावना है।

Go Digit IPO में किया था निवेश

बताया जा रहा है की विरुष्का यानि विराट और अनुष्का ने अपनी समझदारी से करीब 4 साल पहले Go Digit IPO से 2.5 करोड़ के शेयर दोनों ने खरीदे थे। जिसमें विराट को 5.4 करोड़ रुपये का व अनुष्का को 1.35 करोड़ रुपये का अनुमानित लाभ होगा।

शेयरधारक बेच रहे थे अपनी हिस्सेदारी

सूत्रों के अनुसार,आईपीओ में प्रमोटर गो डिजिट इन्फोवर्क्स और अन्य मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेच रहे थे, लेकिन विराट और अनुष्का ने ऐसा नहीं किया और निवेशक बने रहें। 4 साल पहले दिखाई समझदारी के कारण आज विराट-अनुष्का को 7 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ हैं।

प्राइस बैंड 258 रुपये से 272 रुपये प्रति शेयर हुआ

विराट और अनुष्का ने बेंगलुरू की कंपनी गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस(Go Digit General Insurance IPO) जो की एक निवेशित कंपनी है, जिसका आईपीओ है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड की घोषणा कर दी है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 258 रुपये से 272 रुपये प्रति शेयर है।

Virat Kohli and Anushka Sharma

50 लाख रुपये का किया था इनवेस्टमेंट

क्रिकेटर किंग कोहली के साथ उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का दोनों ने कंपनी के 66,667 शेयर 75 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदकर 50 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट किया था, जिसके चलते अपर प्राइस बैंड पर उनके इन्वेस्टमेंट का मूल्य लगभग 1.85 करोड़ रुपये हो गया हैं।

Go Digit ने योजना बनाई

Go Digit ने अपनी प्रारंभिक हिस्सेदारी बिक्री के जरिए 2,600 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक जोड़ने की योजना बना रही है, जिसके चलते गो डिजिट 15 मई से 17 मई के बीच खुली रहेगी। कंपनी ने 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है, व 75 फीसदी हिस्सेदारी योग्य संस्थागत बोली दाताओं (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित की है।

IPO प्राइस से वैल्यू कैलकुलेट

272 रुपये के अपर बैंड के हिसाब से विराट कोहली के 2,66,667 शेयरों की कीमत 7.25 करोड़ रुपये बैठती है और अनुष्का शर्मा के 66,667 शेयरों का मूल्य 1.81 करोड़ रुपये होता है तो अगर इन शेयरों की वैल्यू कैलकुलेट IPO प्राइस से की जाए। उन्होनें सिर्फ निवेश 2.5 करोड़ रुपये का था लेकिन उन दोनों का कुल निवेश मिलकर देखा जाए तो यह निवेश करीब 9.07 करोड़ रुपये हो रहा हैं।

शेयर मार्केट में सबसे महत्वपूर्ण “टाइमिंग”

खिलाड़ी या अभिनेता किसी न किसी कंपनी में निवेश करते रहते है। शेयर मार्केट में सबसे महत्वपूर्ण टाइमिंग होती है लेकिन यह भी जरूरी होता है की इन्वेस्टमेंट कितनी समझदारी से व कब किया जा रहा है। किस समय किस शेयर में इनवेस्ट किया जाना है अगर टाइमिंग सही नहीं रही तो आपको हानि भी हो सकती है और टाइमिंग अच्छी रही तो आपको अधिक लाभ भी हो सकता है।

Virat Kohli and Anushka Sharma ने कब लिया था शेयर ?

कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, इस सेलिब्रिटी कपल ने फरवरी 2020 में गो डिजिट में इन्वेस्ट किया था। गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के स्टॉक 75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे थे। जब इन्होंने शेयर खरीदे थे तब उनकी कीमत ढाई करोड़ थे लेकिन अब उनकी कीमत नौ करोड़ हो गई है।

15 मई से 17 मई तक दिया जा सकेगा आवेदन

कनाडा के फेयरफैक्स ग्रुप के समर्थन वाली कंपनी ने कहा कि IOP 15 मई को खुलेगा और इसके लिए 17 मई तक आवेदन दिया जा सकेगा। जनरल इंश्योरेंस कंपनी गो डिजिटल जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड ने शुक्रवार को 2,651 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए कीमत दायरा 258 रुपये से 272 रुपये प्रति शेयर तय किया है जिसमें लोग ज्यादा से ज्यादा निवेश कर सके।

राजस्व के साथ शुद्ध लाभ की संभावना

बताया जा रहा है की 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त नौ महीनों के लिए इसका नेट प्रॉफिट 130.83 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 129.02 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी मुनाफे में आ गई है और 39.19 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 35.54 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ  हुआ हैं। Go Digit की अगले हफ्ते लिस्टिंग के साथ ‘विरुष्का’ 271% का शानदार मल्टीबैगर रिटर्न के लिए तैयार हैं,हालांकि अब इन कंपनी के कोई भी शेयर विरुष्का नहीं बचेंगे।

Rohini Thakur

Exit mobile version