12 सितंबर को भारत में मलयालम भाषी “अजयन्ते रंदम मोशनम” को थियेटरों में रिलीज़ किया गया है। 

ओणम त्यौहार के अवसर पर एक्शन-एडवेंचर से भारी “A.R.M.” मूवी को रिलीज़ किया गया।

इस फिल्म के निर्देशक जितिन लाल, लेखक सुजीत नांबियार और अतिरिक्त पटकथा दीपू प्रदीप की है।

 3D मूवी “A.R.M.” कुल 30 करोड़ रुपए के बजट में बनी है और इसकी समयावधि 142 मिनट की है।

“अजयन्ते रंदम मोशनम” की प्रोडक्शन कंपनी मैजिक फ्रेम्स यूजीएम एंटरटेनमेंट्स है इसके साथ संगीत धिबू निनान थॉमस ने दिया है।

 इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में टोविनो थॉमस, बेसिल जोसेफ, कृति शेट्टी, ऐश्वर्या राजेश, सुरभि लक्ष्मी नज़र आए हैं।

इस फिल्म की कहानी यह है कि उत्तरी केरला में 1900, 1950 और 1990 के दशक की पृष्ठभूमि में तीन पीढ़ियों का चित्रण किया गया है। 

इसमें महत्वपूर्ण खजाने की रक्षा करते हुए उसका संरक्षण करते हैं जिसमें टोविनो थॉमस तीनों नायक पात्रों की भूमिका में नज़र आए हैं। 

दर्शकों के रिव्यू पॉजिटिव आए हैं और जहां वे कलाकारों की तारीफ कर रहें हैं वहीं उन्होंने खामियाँ निकालते हुए अजयन के  मेकअप पर तंज कसा है।

इसमें तीन युगों का माहौल तैयार किया गया है। इसकी  कहानी और कलाकारों की अदाकारी दर्शकों को अंत तक सीट से बांधे रखती है। 

जाने क्यों है खास यह केरल का त्योहार और कैसे मनाते  हैं इसका जश्न