थ्रिलर फिल्म “अट्टम” 13 अक्टूबर 2023 में मलयालम भाषा में रिलीज़ हुई थी।

 इस फिल्म के निर्देशक और लेखक आनंद एकार्शी थे और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 1.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

“अट्टम” फिल्म के मुख्य किरदार जरीन शिहाब, विनय फोर्ट, कलाभवन शजोह्न, अजी तिरुवमकुलम, जॉली एंटनी, मदन बाबू, नंदन उन्नी समेत कई कलाकार नजर आए।

 National Film Awards 2024 में “अट्टम” मूवी को बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड् मिला है और यह सम्मान प्राप्त करने वाली 13वीं मलयालम फिल्म है।

 “अट्टम” मूवी से इस नेशनल अवॉर्ड्स में बेस्‍ट स्‍क्रीनप्‍ले फॉर मलयालम फिल्‍म (आनंद एकर्षी) और बेस्‍ट एडिटिंग (महेश भुवनेंद्र) ने खिताब जीता है। 

 इससे पहले फिल्म को लॉस एंजिल्स के भारतीय फिल्म महोत्सव 2023 में ग्रैंड जूरी पुरस्कार मिला है।

 “अट्टम” मूवी को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

यह फिल्म हॉलीवुड मूवी 'ट्वेल्व एंग्री मेन' पर आधारित है।

इस फिल्म की कहानी मुख्य अभिनेत्री अंजलि के इर्द-गिर्द होती है, जहां एक थिएटर ग्रुप में पार्टी के बाद एक पॉपुलर फिल्म स्टार पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाती है। यह बहुत अच्छी सस्पेंस कहानी है।

“अट्टम” मूवी को IMDb में 10 में से 8.2 रेटिंग मिली है और यह फिल्म केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) द्वारा प्रमाणित है।

जानिए इस 70th National film Awards में किस किस को मिला अवॉर्ड