दुनिया का पहला एयर-लिफ्ट पोर्टेबल अस्पताल भारत के वैज्ञानिकों ने बनाया है जिसमें 8 मिनट रैपिड रिस्पांस सिस्टम तैयार हो जाता है।

PM नरेंद्र मोदी द्वारा BHISHM प्रोजेक्ट की घोषणा की गई थी, जिसके बाद रक्षा मंत्रालय ने भीष्म टास्क फोर्स तैयार कर हॉस्पिटल का नाम आरोग्य मैत्री रखा। 

यह आपदा के अनुरूप अस्पताल का निर्माण किया गया है जिसमें जल्द से जल्द मरीजों का इलाज किया जाए और इससे भारतीय सेना को बहुत मदद मीलेगी। 

15 मई 2024 उत्तरप्रदेश आगरा जिला में एयर-लिफ्ट पोर्टेबल का सफल परीक्षण किया गया था। 

भारत का एयर-लिफ्ट पोर्टेबल हॉस्पिटल लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के बजट में बना है। जिसमें भारत ने डेवलपिंग कंट्रीज अफ्रीका, म्यांमार, श्रीलंका को प्रोवाइड किया गया है।

आरोग्य मैत्री में AI सिस्टम है जिससे एक साथ 200 लोगों का ट्रीटमेंट सिर्फ 12 मिनट में सेटअप कर सकतें है। यह सोलर सिस्टम और बैटरी के साथ चलता है। 

इसकी खासियत यह है की यह ऊंचाई से गिरने या फिर पानी से खराब होने की संभावना नहीं होगी। 

इसे ऐसे तैयार किया गया है जिसमें लोहे के तीन फ्रेम हैं, प्रत्येक फ्रेम में 12 छोटे बॉक्स हैं, जिसमें कुल 36 बॉक्स में सारा सामान है और कंटेनर का वजन 720 किलो है।  

इमरजेंसी को ध्यान में रखते हुए इस बॉक्स में एक्स-रे और बल्ड सैंपलिंग, ऑपरेशन थिएटर से लेकर वेंटीलेटर टेस्टिंग और लैबोरेट्रीज की सुविधा उपलब्ध है। 

इसमें इमरजेंसी एंटीबायोटिक किट, शॉक किट, चेस्ट इंजरी किट, एयरवे किट और बील्डिंग कि दवाईयो के साथ खाने की चीजें भी हैं। 

कुछ बदलाव ऐसे जिस से आप के घर में आ सकती है सकारात्मकता