फ्रांस की राजधानी पेरिस में पैरालंपिक गेम्स का आयोजन 28 अगस्त से आठ सितंबर तक होना है. पैरालंपिक गेम्स में भारत की ओर से कुल 84 एथलीट्स हिस्सा लेंगे।

पेरिस पैरालंपिक में भारतीय दल ने अपना दम दिखाना शुरू कर दिया है और अब तक 1 गोल्ड सहित 4 मेडल जीते, भारत ने 12 सीजन में 9 गोल्ड, 12 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 31 मेडल जीते हैं। 

इस पैरालंपिक 2024 में  अवनी लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल SH1 स्पर्धा में पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड अपने नाम किया है।  

पहली बार पैरालंपिक खेलों में भाग ले रही 37 साल की मोना अग्रवाल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

 भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाली भाग्यश्री जाधव की दावेदारी को देखते हुए वे मैडल के करीब मानी जा सकती हैं। 

 31 अगस्त को होने वाले पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH-1 में स्वरूप महावीर उन्हालकर से स्वर्ण पदक की काफी उम्मीदे हैं।

भारत के जेवलिन थ्रोअर स्टार नीरज चोपड़ा के बाद सुमित आंतिल में सभी को गोल्ड की ज्यादा संभावनाए नजर आ रही हैं।

महिला शटलर मानसी जोशी भारत को गोल्ड दिलाने की प्रबल दावेदार हैं, जो पूर्व विश्व चैंपियन भी रह चुकी हैं। 

 कृष्णा नागर ने पिछले पैरालंपिक में बैडमिंटन के सिंगल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था. वहीं इस बार भी देश को उनसे गोल्ड की उम्मीदें है।

 शीतल देवी ने पिछले साल एशियाई पैरा खेलों में इतिहास रचा था और 2 गोल्ड मेडल अपने नाम किए थे और वह ऐसा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई थीं इनसे भी देश को मेडल की उम्मीद है।

शूटर मनीश नरवाल ने पिछले पैरालंपिक में दमदार प्रदर्शन किया था और इस बार भी उनसे यही उम्मीद है, उन्होंने तीन साल पहले गोल्ड मेडल जीता था। 

 जानिए पैरालंपिक 2024 मे पहला स्वर्ण पदक लाने वाली भारतीय महिला एथलीट के बारे मे