इन दिनों बहुचर्चित फिल्मों मे से एक विक्की कौशल की फिल्म छावा भी है जिसका टीजर जारी किया जा चुका है।

छावा, मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित एक आगामी भारतीय हिंदी -भाषा की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है।

टीज़र मे विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं तथा उनके इस रूप को देखकर सभी फैंस उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।

इस फिल्म मे विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता मुख्य भूमिका मे नज़र आएंगे।   

संभाजी महाराज बने विक्की कौशल टीजर मे हजारों सैनिकों से अकेले लड़ते दिखाई दे रहे हैं जिसे देखकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे। 

छावा शेर के बच्चे को कहते हैं जिसे ही इस फिल्म का शीर्षक रखा गया है व इस टीज़र का एक वाक्य “शिवा चला गया और अपनी... जिंदा छोड़ गया।” चर्चा मे भी है।

 मैडॉक फिल्म्स और निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने फिल्म 'छावा' के टीजर से सभी को चौंका दिया है जिसे देख कर अब सभी को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

 विक्की कौशल ने इतिहास से जुड़ी इस कहानी में अपने किरदार को निभाया ही नहीं है बल्कि दिल खोलकर जीया भी है।

छावा में विक्की कौशल के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना नजर आएंगी जिसमे विक्की संभाजी महाराज और राश्मिका येसूबाई भोसले की भूमिका में नजर आएंगे।  

इस एक पीरियड ड्रामा फिल्म “छावा” को 6 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा व इस फिल्म के साथ पुष्पा-2 टकराएगी।  

अवेटेड एक्शन और रोमांचित तमिल भाषा फिल्म कँगूआ का ट्रेलर हुआ जारी