Deadpool & Wolverine मार्वल कॉमिक्स पर आधारित अमेरिकी सुपरहिरो की फिल्म है। यह Marvel Cinematic Universe की 34वी फिल्म है।

 Deadpool & Wolverine को भारतीय सिनेमाघरों में 26 जुलाई को इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं रिलीज कर दिया गया है।

इस फिल्म के निर्देशक शॉन लेवी है जिन्होंने और भी कई शानदार मूवी को निर्देशित किया है। यह फिल्म 'डेडपूल'(2016) और 'डेडपूल 2'(2018) का सीक्वल है।

यह फिल्म $200 मिलियन के बजट में बनी है जो भारतीय बॉक्स ऑफिस में सिर्फ दो दिनों में 56.3 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

 इस फिल्म के लीड रोल में डेडपूल (रयान रेनॉल्ड्स) वूल्वरिन (ह्यूग  जैकमैन) है। मुख्य भूमिका में एम्मा कोरिन, मैथ्यू मैकफैडेन और मोरेना बैकारिन भी है।

Deadpool & Wolverine का ड्यूरेशन 2 घंटे 7 मिनट है। इस फिल्म की शैली एडवेंचर, एक्शन, कॉमेडी, सुपर हीरो है।

 इसकी स्टोरी ये है की डेडपूल और वूल्वरिन दोनों साथ मिलकर दुश्मनों को हराते हुए नज़र आएंगे, वहीं उनके साथ कई रोचक घटनाएं होती है।

 सूत्रों के अनुसार Deadpool & Wolverine की OTT रिलीज डेट 25 अक्टूबर के आस-पास डिज्नी प्लस प्लेटफॉर्म में हो सकती है पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं है।

 Deadpool & Wolverine भारतीय फिल्मों के न्यू रिलीज कल्कि 2898 AD, बैड न्यूज और रायन फिल्म को पीछे छोड़ आगे निकल गया है।

Deadpool और Wolverine को एक साथ स्क्रीन में देखना और इनकी केमिस्ट्री अच्छी रही लेकिन फिल्म उस ऊंचाई पर नहीं पहुंची जिसकी उम्मीद थी।

ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में लेडी गागा के ड्रेस के चर्चे