छत्तीसगढ़ के कोरबा में तेज रफ्तार की वजह से एक मशहूर 24 वर्षीय यूट्यूबर मोनिश कर्ष की मौत हो गई।

तेज रफ्तार बाइक चलाने का जुनून रखने वाले कोरबा के मोनिश कर्ष की रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

रविवार की शाम जब वह अपने एक दोस्त के साथ अपनी स्पोर्ट्स बाइक से तेज रफ्तार से जा रहे थे तभी बाइक बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई।

हादसे में मोनिश कर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। 

मोनिश कर्ष अपने मोटोव्लॉगिंग चैनल के लिए जाने जाते थे, उन्हे रफ्तार का शौक था और यह शौक ही उनके लिए घातक साबित हुआ। 

वे स्पोर्ट्स बाइक्स पर अलग-अलग सड़कों पर घूमते हुए वीडियो बनते थे और उसे यूट्यूब पर शेयर करते थे।

यह हादसा तब हुआ जब पूरे यूट्यूबरों की एक टीम 5 मोटर साइकिल में सवार होकर कॉफी प्वाइंट में शूटिंग करने के लिए बिलासपुर से कोरबा पहुचे थे।

कोरबा मे वे सभी मोनिश के घर से कॉफी प्वाइंट में शूटिंग करने के लिए निकले जिसमे मोनिश की सुपर बाइक में ऋषि कानेकर सवार था। 

रास्ते मे तेजी से जाते हुए मनीष की सुपर बाइक बेकाबू हो जाती है व उनकी बाइक एक पेड़ से जा कर टकरा जाती है।

इस हादसे मे मनीष की जान चली गई व उनके दोस्त ऋषि बुरी तरह घायल हो गए साथ ही लाखों रुपए की कीमती बाइक के परखच्चे उड़ गए।

जानिए आखिर क्यों है यह इतनी चर्चा का विषय