त्योहारी सीज़न आते ही ट्रेन मे इतनी भीड़ बढ़ जाती है की पैर रखने के लिए जगह नहीं होती और जब दीवाली या छठ पूजा का त्योहार हो तो पूछो ही मत।

इस साल नवरात्रि 3 अक्तूबर से लेकर 12 अक्तूबर की है जिसमें 12 को दशहरा है और 5 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक छठ पूजा का त्योहार मनाया जाएगा। 

इसी फेस्टिव सीजन को देखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। उन्होंने बताया की 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए गए हैं।

इन स्पेशल ट्रेनों में 12,500 कोच का प्रावधान किया गया है जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। 

साल 2023-24 में विशेष ट्रेनों की संख्या 4,429 थी जो की इस बार बढ़कर 10,000 से अधिक होने जा रही है।

साल 2024-25 में कुल 5,975 ट्रेनें नोटिफाई की गई हैं जिसमें 25 सितंबर को आनंद विहार से बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की बात कही गई है। 

यह ट्रेन आनंद विहार से बरौनी के बीच 6 अक्टूबर से 17 नवंबर तक चलेगी जो 9 बजे आनंद विहार से चलकर अगले दिन सुबह 6:30 बजे बरौनी पहुंचेगी। 

स्पेशल ट्रेन अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा और हाजीपुर में रुकेगी। 

 इस ट्रेन में 16 थर्ड एसी, 2 पावर कार समेत 18 कोच होंगे जिससे यात्रियों को थोड़ी राहत मिलेगी।

जानिए जिस पॉपकॉर्न को आप हमेशा खाना पसंद करते हैं, उसकी उत्पत्ति कहाँ से हुई है?