iPhone 16 Pro Max:  नए आईफोन 16 सीरीज का जलवा अभी से लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा हैं, और  लगातार इसके फीचर्स और प्राइस की न्यूज हो रही हैं लीक 

1. आईफोन 16 सीरीज में इस बार भी 4 मॉडल्स को लाया जा सकता हैं। जैसे पिछले iPhones में लाया जाता रहा हैं।

2. आईफोन 16 सीरीज में प्रो मॉडल्स वाले आईफोन ज्यादा महंगे होंगे और प्रो मैक्स की कीमत  सबसे अधिक होगी।

3. iPhone 16 Pro Max का कैमरा मॉड्यूल पुराने iPhone सीरीज के प्रो मॉडल के जैसा ही डिजाइन का हो सकता हैं।

4. iPhone 16 Pro Max का वजन 225 ग्राम हो सकता है, जो की iPhone 15 Pro Max से 4 ग्राम ज्यादा हैं, जो की शायद इतना फर्क ना दे। 

5. iPhone 16 और iPhone 16 Plus में कैमरा मॉड्यूल को बदलकर वर्टिकल डिजाइन में रखा जा सकता हैं। जो की इसे एक नया लुक देने मे मदद करेगा 

6. iPhone 16 Pro सीरीज के लिए एप्पल एक नई ए सीरीज की चिप्स डिजाइन कर रहा है जो कि N3E 3-nanometer node पर बनी होगी।

7. ऐसी अफवाह है कि Apple iOS 18 और अगली पीढ़ी के iPhone मॉडल में जेनरेटिव AI को  तैनात करने के लिए एक अलग दृष्टिकोण अपना रहा है

8. यह स्पष्ट नहीं है कि ऑन-डिवाइस मॉडल के पास Google के जेमिनी और ओपनएआई के चैटजीपीटी जैसे क्लाउड से परामर्श करने वाले मॉडल के समान ज्ञान के भंडार तक पहुंच होगी या नहीं।

9. अफवाह है कि ऐप्पल जेमिनी को आईफ़ोन में लाकर कमियों को भरने के लिए Google के साथ एक समझौते पर विचार कर रहा है।

कैटरीना कैफ की आने वाली मूवीज जिसका दर्शक कर रहे तहेदिल से इंतज़ार। वरुण धवन के साथ ABCD 3 में भी नजर आएंगी।