T.V. अभिनेत्री जैस्मिन भसीन के कॉर्निया डैमेज हो गए हैं जिसके कारण वह  देख नहीं पा रही है और आखों में जलन के कारण  दर्द से बुरा हाल हो रहा है।

जैस्मिन ने हाल ही में दिल्ली  इवेंट को अटेंड किया था जिसमें उन्होंने अपने आखों में कॉन्टेक्ट लेंस लगाए थे जिसके कारण आखों की कॉर्निया डैमेज हो गए हैं।

 जैस्मिन को Lenses से कुछ चुभन सी महसूस हुई जिसके बाद आखों का रंग लाल होने लगा, और जलन, दर्द बढ़ता ही गया।

 अभिनेत्री को डॉक्टरों ने बताया की उनके कॉर्निया डैमेज हो चुके है जिसके कारण ही उन्हे जलन, दर्द और दिखाई नहीं दे रहा है।

 डॉक्टरों के सुझाव के बाद जैस्मिन को अपने इलाज के लिए तुरंत मुबई के लिए रवाना होना पड़ा और फिलहाल वे अभी अपना इलाज करवा रही हैं।

 अभिनेत्री जैस्मिन ने बताया की उनको लेंस के कारण कितनी तकलीफ हो रही है,  वे दर्द के कारण रात को ठीक से सो भी नहीं पाती।

 अगर कॉन्टेक्ट लेंस का प्रयोग कर रहे हैं तो Disposable Lenses का इस्तेमाल करें अर्थात Reusable Contact Lenses का इस्तेमाल करने से बचें।

 Lenses को साफ Solution में ही स्टोर कर रखें और  अपनी आखों में लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से साफ जरूर कर ले।

 Lenses को एक दिन में करीब 6-7 घंटों तक ही प्रयोग करना चाहिए, Lenses को लगाने के समय जलन महसूस हो तो इसे तुरंत निकाल दे।

कॉन्टेक्ट लेंस के प्रयोग से कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन इसके गलत प्रयोग और गलत रख-रखाव से परेशनियों का सामना करना पड़ सकता है।