महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई 5 डोर थार को भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस से पहले लॉन्च कर दिया है।

महिंद्रा थार रॉक्स की शुरुआती कीमत बेस पेट्रोल मैनुअल के लिए 12.99 लाख रुपये और बेस डीजल मैनुअल के लिए 13.99 लाख रुपये रखी गई है।

 महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी। कंपनी ने एलान किया है कि इस एसयूवी की डिलीवरी दशहरा से शुरू होगी।

इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लेदरेट अपहोल्स्ट्री वाली वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल है।  

 लग्जरी, परफॉर्मेंस और कटिंग एज टेक्नॉलजी के साथ नए प्लैटफॉर्म पर तैयार थार में वर्ल्ड क्लास NHV और रिफाइंड राइड क्वॉलिटी देखने को मिलती है।

पैनोरैमिक सनरूफ,  डैशबोर्ड, 10 इंच से बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत काफी सारी और भी खूबियां इस थार ROXX मे दी गई हैं।

थार रॉक्स  MX1, MX3, AX3L, MX5, AX5L और AX7L के छह वेरीएंट्स में उपलब्ध है, और इसे सात रंग विकल्पों में ख़रीदा जा सकता है, जिनमें स्टैंडर्ड तौर पर ब्लैक रूफ़ शामिल है।

यह Thar ROXX सात कलर STEALTH BLACK, DEEP FOREST, BURNT SIENNA, NEBULA BLUE, TANGO RED, BATTLESHIP GREY और EVEREST WHITE में उपलब्ध होगी।  

थार मे नई फ्रंट ग्रिल, बूट स्पेस, एलईडी लाइट्स और आकर्षक डिजाइन के साथ ही केबिन में ज्यादा स्पेस, बेहतर लेगरूम और हेडरूम, होगा।

थार रॉक्स में दो इंजन विकल्प हैं, जिनमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल 160bhp का पावर और 330Nm का टॉर्क जनरेट करता है व 2.2-लीटर डीज़ल इंजन टॉर्क प्रोड्यूस करने वाला 50bhp का पावर और 330Nm का शामिल है।

Google ने लॉन्च किया अपने सीरीज Google Pixel 9 & Pro XL को