11 सितंबर को भारत में नई इलेक्ट्रिक लक्जरी इंटीरियर गाड़ी MG Windsor EV को लॉन्च किया है। 

इस AI फीचर से अपडेट कार की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी और 12 अक्टूबर को इसकी डिलीवरी होगी। 

 कंपनी इस MG Windsor EV मॉडल को भारत में 9.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में पेश कर रही है और बैटरी की 3.50 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से अलग पेमेंट होगी। 

MG Windsor EV में आपको 3 वेरिएंट विकल्प मिलेंगे जो Exite, Exclusive और Essence हैं। 

 इसमें आपको कलर ऑप्शन TURQUOISE GREEN, PEARL WHITE,  CLAY BEIGE और STARBURST BLACK मिलेंगे। 

इसमें कंपनी ने 38kWh की क्षमता वाली बैटरी दी है जिसे चार्ज करने में सिर्फ 13.8 घंटे का समय लगेगा।

MG Windsor EV कार 4295 mm लंबा और 2126 mm चौड़ा है, साथ ही यह 1677 mm ऊंचा और इसकी व्‍हीलबेस 2700 mm है।  

ADAS के साथ इसमें आपको सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा भी मिलेगा और इसके शानदार ऑटोनॉमस फीचर्स भी शामिल हैं। 

इस कार को वायरलैस स्‍मार्टफोन चार्जर, स्‍मार्ट एंट्री सिस्‍टम, इनफिनिटी ऑडियो सिस्‍टम का विकल्‍प, नेविगेशन और वॉयस कमांड के साथ लॉन्च किया गया है। 

MG Windsor EV कार में 15.6 इंच का इंटेलिजेंट कंट्रोल पैनल और 8.8 इंच का TFT डिजिटल मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्पले (MID) के साथ शानदार फीचर्स सेट किए गए हैं। 

जाने क्या है राधा अष्टमी और इसकी पूजा का क्या है महत्व