पान ऐसा पौधा है जिसकी एक  स्वस्थ पत्ती को अगर पानी में कुछ दिनों के लिए रख दीया जाए तो उसमें से नई जड़ें निकलने लगती हैं

रबर प्लांट की पत्ती को पानी में रखने से वह बड़ी आसानी से उग जाता है और उसमें जड़ों का विकास होने लगता है

मनी प्लांट की पत्ती को 25 से 30 दिनों के लिए पानी में रख देने से  उसमें से नई जड़ें निकलने लगती हैं। यह कम रोशनी में भी घर के अंदर उगाया जा सकता है। 

एग्लोनिमा भी कम रोशनी में घर के अंदर उगाया जा सकता है इस पौधे की पत्ती को काटकर मिट्टी या पानी में लगाने से नया पौधा बनाया जा सकता है। 

स्नेक प्लांट की पत्ती अगर पानी या मिट्टी में लगा दी जाए तो 40 से 50 दिनों में उसके अंदर से नई जड़ें निकलने लगती है। 

जीजी प्लांट की पत्ती मिट्टी में लगाकर नए पौधे तैयार किए जा सकते हैं, इसकी खास बात यह है कि इसको बहुत ही कम पानी की जरूरत होती है। 

क्रोटोन प्लांट से काफी सारे पौधे तैयार किए जा सकते हैं इसकी पत्ती कुछ दिनों के लिए पानी में रखने से उसमें नई जड़े निकल आती हैं। 

कलानचो एक फूल वाला पौधा है जो कम रोशनी में भी उग जाता है इस पौधे की पत्ती तोड़कर अगर मिट्टी में लगा दी जाए तो उससे बड़ी जल्दी एक नया पौधा बन जाता है।