Realme कंपनी ने स्मार्टफोन सीरीज realme 13 Pro+ 5G को भारत में 30 जुलाई को लॉन्च किया है।

Realme 13 Pro+ 5G का कलर कलेक्शन- एमराल्ड ग्रीन और  मोनेट गोल्ड है।

 इसका प्रोसेसर- Octa-core Snapdragon 7s Gen 2 4nm Process के साथ है।

  Realme 13 Pro+ 5G का स्टोरेज ऑप्शन- 8GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB है।

 इस फोन का डिस्प्ले - 6.7 इंच के OLED, 2412 * 1080 पिक्सल FHD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 2000nits तक पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

इसका कैमरा- 50MP Sony LYT-600 पेरिस्कोप कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 50MP Sony LYT-701 OIS कैमरा, और 32MP Sony सेल्फी कैमरा के साथ है।

यह फोन 5200mAh बैटरी और 80W SUPERVOOC Charge फीचर के साथ है।

Realme 13 Pro+ 5Gकी कीमत ₹32,999 है। इसे 6 अगस्त को Flipkart पर आयोजित कर खरीदी पर 3,000 रुपये बैंक डिस्काउंट ऑफर होगा।

 Realme 13 Pro+ 5Gमें AI की क्षमता के साथ लंबे समय तक चलने वाली पावर है।

 Realme का पहला AI कैमरा सिस्टम Realme 13 pro+ 5G Hyperimage+ है।

एक बार फिर से Marvel Cinematic Universe में वापसी

एक बार फिर से Marvel Cinematic Universe में वापसी